रादौर : दीपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा शुगर मिलों में साढ़े 5 हजार करोड़ का घाटा बताकर किसानों को खुद शुगर मिल चलाने का मुख्यमंत्री का प्रस्ताव गैर जिम्मेदाराना
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने साधा मुख्यमंत्री पर निशाना, कहा शुगर मिलों में साढ़े 5 हजार करोड़ का घाटा बताकर किसानों को खुद शुगर मिल चलाने का मुख्यमंत्री का प्रस्ताव गैर जिम्मेदाराना, बोले गन्ने का भाव जितना हर वर्ष कांग्रेस सरकार में बढ़ता था भाजपा सरकार ने 9 साल में बढ़ाया।
|| Radaur || Aditya Kumar || सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने साधा मुख्यमंत्री पर निशाना, कहा शुगर मिलों में साढ़े 5 हजार करोड़ का घाटा बताकर किसानों को खुद शुगर मिल चलाने का मुख्यमंत्री का प्रस्ताव गैर जिम्मेदाराना, बोले गन्ने का भाव जितना हर वर्ष कांग्रेस सरकार में बढ़ता था भाजपा सरकार ने 9 साल में बढ़ाया। एक फरवरी से कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ों अभियान चलाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएगी पार्टी।