राजधानी दिल्ली और हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर पैरामिलिट्री के जवानों की तैनाती कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी भी टीकरी बॉर्डर पर मौजूद है। किसानों के आने की आहट से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। टिकरी बॉर्डर पर भारी संख्या में सीसीटीवी कैमरे साउंड सिस्टम इंस्टॉल किए गए हैं । इतना ही नहीं लोहे के कटीले तारों से लैस बेरीगेट्स भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही लोहे के कंटेनरों में मिट्टी डालकर टिकरी बॉर्डर पर सड़क को संकरा भी किया गया है। हालांकि अभी किसान यहां नहीं पहुंचे हैं इसलिए हालात भी फिलहाल सामान्य बने हुए हैं।
राजस्थानी दिल्ली और हरियाणा के टिकरी बॉर्डर से पहले बहादुरगढ़ बाईपास पर ही नुकीली कीलें लगने लगी है। किसानों के ट्रैक्टर ट्राली को रोकने के लिए पुलिस ने नुकीला इंतजाम करना शुरू कर दिया है। हरियाणा पुलिस ने भी दिल्ली पुलिस की तरह सड़क पर बड़े-बड़े लोहे के कंटेनर और भारी भरकम बैरिकेट्स मंगवा लिए हैं। इतना ही नहीं बाईपास पर सर्विलेंस लिए सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस और प्रशासन लगवाने में जुटा हुआ है।
देश की राजधानी दिल्ली पुलिस ने सरकार से 20 पैरामिलिट्री फोर्सेस की टुकड़ियां मंगवाने की मांग सरकार से की है। वही बात की जाए हरियाणा पुलिस की तो यहां पर दो पैरामिलिट्री फोर्सेस और जो हरियाणा पुलिस की 9 टुकड़िया तैनात की गई है। झज्जर जिले में धारा 144 भी लगाई गई है। किसानों को देश की राजधानी दिल्ली में इंटर करने से रोकने के लिए इस तरह के इंतेजामत पुलिस और प्रशासन की तरफ से किया जा चुके हैं। राजधानी दिल्ली पुलिस की तरफ से दो डीसीपी और 6 एसीपी लेवल के अधिकारियों के साथ-साथ करीब 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी टिकरी बॉर्डर और झाडोदा बॉर्डर पर लगाई गई है।
झज्जर जिला प्रशासन ने देश की राजधानी दिल्ली में जाने वाले लोगों के लिए नई एडवाइजरी भी जारी की है। झज्जर पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में साफ तौर पर कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति रोहतक से होकर बहादुरगढ़ की तरफ से दिल्ली में इंटर करना चाहता है तो वह अपना रूट बदल ले। अब रोहतक से जाने वाले वाहनों को गुड़गांव की तरफ से डायवर्ट होकर दिल्ली भेजा जा रहा हैं। कल होने वाले दिल्ली कूच को लेकर किसानों और सरकार का रुख क्या रहता है यह तो कल ही पता चलेगा।
हम आपको बता दें कि सड़क पर भारी वाहनों का जाम लगा हुआ है क्योंकि राजधानी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर बैरिकइटिंग करके पुलिस ने रास्ते को संकरा कर दिया है। जहां से महज एक और दो गाड़ियां ही निकल पा रही हैं। अब बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 मोड पर भी पुलिस ने लोहे के कंटेनर और बैरिकेट्स के साथ-साथ लोहे की कीलें भी लगाने के लिए मांगवा ली है। कल किसानों ने राजधानी दिल्ली कूच का ऐलान किया है। ऐसे में अब देखना होगा कि किसान और पुलिस किस तरीके से आमने-सामने होते हैं। या फिर सरकार और प्रशासन किसानों को टीकरी बॉर्डर तक पंहुच पाने में कामयाब होने देता है या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी।