दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने अपने परिवार के साथ गांव बलाली में किया मतदान
दंगल गर्ल व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने बाढड़ा विधानसभा के अपने पैतृक गांव बलाली में पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट व माता दयाकौर के साथ मतदान किया। गांव के राजकीय माध्यमिक स्कूल के बूथ नंबर 128 पर वोट डालने के दौरान बबीता ने हस्ताक्षर करने की बजाये अपना अंगूठा लगाया। साथ ही उन्होंने देशवासियों से पहले मतदान, फिर जलपान करने का आह्वान किया।
चरखी दादरी। दंगल गर्ल व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने बाढड़ा विधानसभा के अपने पैतृक गांव बलाली में पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट व माता दयाकौर के साथ मतदान किया। गांव के राजकीय माध्यमिक स्कूल के बूथ नंबर 128 पर वोट डालने के दौरान बबीता ने हस्ताक्षर करने की बजाये अपना अंगूठा लगाया। साथ ही उन्होंने देशवासियों से पहले मतदान, फिर जलपान करने का आह्वान किया।
बता दें कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के बाढड़ा विधानसभा के गांव बलाली में दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने अपने पिता व माता के साथ सरकारी स्कूल में मतदान किया। मतदान के दौरान पूरे परिवार ने देश को विकसित बनाने के लिए वोट डालने की बात कही। बबीता ने कहा कि अंगूठा लगाने का मकसद एक पहचान है, अंगूठा की छाप रहेगी तो पूरा देश याद करेगा। वहीं कहा कि विकसित भारत व देशहित में वोट किया है। बबीता ने पहले मतदान करें, फिर जलपान करें के साथ कहा कि मोदी की गारंटी है तो मोदी मैजिक अपने आप चलेगा। वहीं महावीर फोगाट ने भी देश के लोकतंत्र को सुदृढ बनाने के वोट आमजन से भी वोट डालने का आह्वान किया।