डीसी कार्यालय दादरी में आयोजित समस्या समाधान शिविर में आने वाले लोगों की तादात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
PARDEEP SAHU , CHARKHI DADRI चरखी दादरी, 12 जून (हप्र) : डीसी कार्यालय दादरी में आयोजित समस्या समाधान शिविर में आने वाले लोगों की तादात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बुधवार को शिविर में 76 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिनमें से 27 का मौके पर ही समाधान करवाया गया। वहीं परिवार पहचान पत्र से सबंधित समस्याएं अधिक होने के कारण आगामी 14 जून से ब्लॉक वाइज कैंप लगाकर इनका समाधान करवाया जाएगा।
चरखी दादरी, 12 जून (हप्र) : डीसी कार्यालय दादरी में आयोजित समस्या समाधान शिविर में आने वाले लोगों की तादात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बुधवार को शिविर में 76 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिनमें से 27 का मौके पर ही समाधान करवाया गया। वहीं परिवार पहचान पत्र से सबंधित समस्याएं अधिक होने के कारण आगामी 14 जून से ब्लॉक वाइज कैंप लगाकर इनका समाधान करवाया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार के निर्देश अनुसार चरखी दादरी लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डीसी व एसपी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद होकर लोगों की समस्या सुनते हैं। शिविर के पहले दिन सोमवार को 12 ही लोग पहुंचे थे जबकि मंगलवार को 66 लोग पहुंचे थे। वहीं बुधवार को समस्या लेकर आने वाले लोगों की संख्या और बढ़ी है और आज 76 लोग अपनी समस्या लेकर इस शिविर में पहुंचे। जिनमें से 27 लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। चरखी दादरी जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि यह शिविर लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है और सभी अधिकारियों के एक साथ मौजूद रहने से उनकी समस्याओं का भी निपटारा किया जा रहा है। जिला उपायुक्त ने बताया कि शिविर में बीडीपीओ कार्यालय से संबंधित, परिवार पहचान पत्र, पुलिस आदि से जुड़े हुए मामले अधिक आ रहे हैं और जिला प्रशासन स्तर पर जिस मामले का समाधान किया जा सकता है उसका किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के मामले अधिक आ रहे हैं जिनको ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है। आगामी 14 से 22 जून तक ब्लॉक वाइज शिविरों का आयेाजन कर परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का निवारण किया जाएगा। ये कैंप जिले के चारों खंड बाढ़ड़ा, दादरी, झोझू कलां, बौंद कलां व एक कैंप दादरी शहर क्षेत्र में लगाया जाएगा। उन्होंने कहां जिले में आयोजित इन पांच कैंपो में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक परिवार पहचान पत्र की समस्याओं को दूर किया जाएगा।