गुरुग्राम : सेक्टर 66 की झुग्गियों में खाना बनाते वक्त लगी, 50 से ज्यादा झुग्गियां जल के खाक
गुरुग्राम सेक्टर 66 की झुग्गियों में खाना बनाते वक्त लगी आग से 50 के करीब झुग्गियां जल के खाक| सुबह 11 बजे के करीब दमकल विभाग को मिली थी सूचना मौके पर पहुची दमकल विभाग की टीम और आग पर काबू पाया|
||Gurugram || Aditya Kumar || गुरुग्राम के सेक्टर 66 की झुग्गियों में आग लगने से हड़कम बच गया. दरअसल दमकल विभाग को सूचना मिली थी के सेक्टर 66 की झुग्गियों में भीषण आग लगी. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ा हादसा होने से पहले ही आग पर काबू पा लिया. शुरुवाती जानकारी में सामने आया के खाना बनाते वक्त यह आग लगी थी. जिसके चलते आसपास की झुग्गियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. 50 से ज्यादा झुग्गियां जल कर राख हो गयी. और बड़ा हादसा टला.
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी
वही दमकल विभाग की मुस्तैदी के चलते सेक्टर 66 में बड़ा हादसा होने से टल गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों की माने तो यहां तकरीबन डेढ़ 150 से 200 के करीब झुग्गियां थी जिन्हें समय रहते बचा लिया गया. जब मल्टीस्टोरी पर काम करने वाले लोगो ने देखी आग तो पुलिस और दमकल विभाग को फोन कर निभाई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी. दरअसल इस आग का एक फुटेज किसी ने हाई राइज़ बिल्डिंग से बना कर वायरल भी किया और उसके बाद महिला और अन्य लोग पुलिस के बाद दमकल विभाग को फोन करने जैसी बातें भी कहने में लगे है और संभवतः दमकल विभाग को सही समय पर जानकारी मिलने से इस भीषण होती आग पर समय रहते काबू पर लिया गया.