डेयरी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन,जमकर की सराहना
सूर्या फॉउंडेशन व सम्पूर्ण टीम के द्वारा आयोजित इस डेयरी प्रशिक्षण शिविर की जमकर सराहना, इस शिवर से लोगो को गौपालन एवं डेयरी उद्योग की जानकारी दी जाएगी,वैज्ञानिक, एंटरप्रेन्योर भी उपलब्ध कराए गए है ताकि उन्हें बेहतर तरीके से सिखाया जा सके
||Delhi||Rajnipal|| आज सूर्या फाउंडेशन के प्रशिक्षण संस्थान " सूर्या साधना स्थली" द्वारा \झिंझोली में सात दिवसीय "डेरी प्रशिक्षण शिविर" का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्देश्य डेरी विभाग में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करना और लोगो को इस बारे में जानकारी देना हैं।
शिविर में गौपालन एवं डेयरी उद्योग को स्थापित करने के विषय में बड़ी ही सहजता से विषय रखा गया, तथा सूर्या फॉउंडेशन व सम्पूर्ण टीम के द्वारा आयोजित इस डेयरी प्रशिक्षण शिविर की जमकर सराहना भी हुई।
आपको बता के दी ट्रेनिंग इंचार्ज गौतम ने मीडिया से बातचीत में बताया की इस शिवर से लोगो को गौपालन एवं डेयरी उद्योग की जानकारी दी जाएगी, जिससे लोगों के लिए अनेकों आजीविका के मार्ग खुल पाएंगे और भाग ले रहे युवाओं के लिए वैज्ञानिक, एंटरप्रेन्योर भी उपलब्ध कराए गए है ताकि उन्हें बेहतर तरीके से सिखाया जा सके और जानकारी दी जा सके।