जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे सभी प्रत्यासियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है !

जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे सभी प्रत्यासियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है ! इसी कड़ी में देर शाम अंबाला से लोक सभा प्रत्यासी बंतों कटरिया और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया ! एक तरफ जहां बंतो कटारिया ने लोगों से वोट की अपील की तो दूसरी तरफ पूर्व गृह मंत्री ने लोगों से बंतो कटरिया के लिए वोट की अपील की ओर कहा कि ये चुनाव बहुत मायनो से खास चुनाव है ! उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा ! वहीं उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की ! उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने भारत को विकसित भारत बनाने के बारे में सोचा !

हरियाणा में  25 मई को छटे चरण की वोटिंग होनी है और अब कुछ ही दिन शेष बचे है और ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ! इसी कड़ी में आज अंबाला से लोक सभा प्रत्यासी बंतों कटरिया ने अपना चुनावी प्रचार पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में अंबाला कैंट के कईं इलाकों में किया ! उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं अपने बड़े भाई अनिल विज के साथ आप सब का धनवाद करने के लिए आई हूं ! उन्होंने कहा कि आप सब ने 18 तारीख को देश के प्रधानमंत्री के विचार सुने ! उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 25 तारीख को आश्रीवाद मांगने के लिए आप सब से प्रार्थना की ! उन्होंने कहा की जो आशीर्वाद आप बंतो को देंगे वो सीधा मेरे पास पहुंच जाएगा ! उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ बीजेपी के 10 साल है और एक तरफ कांग्रेस के 60 साल है और कांग्रेस 60 साल में कोई 60 काम बता दें जो उन्होंने किए हो ! उन्होंने कहा कि आज उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है और हमारे पास विकास के इतने काम है जिनको गिनवाया नही जा सकता !
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अपने संबोधन ने कहा कि ये चुनाव बहुत मायनो से खास चुनाव है और ये तय करेगा हिंदुस्तान के भविष्य को ! उन्होंने इसे हिंदुस्तान के भविष्य का चुनाव बताया ! उन्होंने कहा कि कईं मुद्दों पर पार्टियां अपना अपना बखान कर रही है और बड़े बड़े वादे किए जा रहे है! उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो कहते है कि 4 तारीख को मैं प्रधानमंत्री बनते ही बटन दबाऊंगा और गरीब खटा खट खटा खट खटा खट गरीबी खत्म हो जाएगी ! उन्होंने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि आप किस आधार पर कह रहे है गरीब हटाऊंगा जबकि आपकी दादी इंदिरा गांधी ने तो कितने चुनाव गरीबी हटाओ के नाम पर लड़े और अगर गरीबी हट गई है तो फिर आप कौन सी गरीबी हटाओ अगर नहीं हटी तो क्या झूठ बोलना आपकी खानदानी रिवायत है ! उन्होंने कहा कि ये चुनाव हो रहा है कि किसने क्या करके दिखाया ! उन्होंने कहा कि कोई कहता क्या है ये महत्वपूर्ण नहीं है कोई करता क्या है ये महत्वपूर्ण है ! उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया है ! 
उन्होंने कहा कि जब हिंदुस्तान आजादी की 100 वीं वर्ष गांठ मना रहा होगा तब हिंदुस्तान विकसित भारत होगा ! उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने देश के बारे में सोचा ! उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि अगर वो खून मांगेंगे तो हम खून दे देंगे ! उन्होंने कहा कि ये चुनाव जिसने इतने काम किए उसको समर्थन करने का चुनाव है ! उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज मैं आपसे वोट मांगने आया हूं आप मुझे वोट दीजिए आपकी वोट बंतो कटरिया को चली जायेगी और बंतो कटरिया को दी गई वोट सीधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चली जायेगी ! उन्होंने लोगो से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की भी अपील की !