Jorhat में टेकऑफ से पहले रनवे से फिसला IndiGo का विमान |
इन दिनों भारत मे विमानों की तकनिकी समस्याए रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। वीरवार यानी कल इंडिगो की फ्लाइट 6E -757 जो जोरहट से कोकलता जाने वाली थी उसे रद्द कर दिया गया।
Delhi || Abhay || इन दिनों भारत मे विमानों की तकनिकी समस्याए रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। वीरवार यानी कल इंडिगो की फ्लाइट 6E -757 जो जोरहट से कोकलता जाने वाली थी उसे रद्द कर दिया गया। क्योंकि जब विमान को टेकऑफ के लिए ले जाया जा रहा था तभी यह विमान रनवे पर फिसल गया। पायलट के बोलने पर विमान को चेकिंग पर भेजा गया था लेकिन शुरुआती जांच मे विमान मे कोई दिक्कत नहीं थी। राहत की बात यह रही की इस हादसे मे कोई भी यात्री जख्मी नहीं हुआ।
वहीं एक पत्रकार ने इस घटना के बाद ट्विटर पर फोटो पोस्ट की जिसमे एक विमान का पाहिया घास मे फसा दिख रहा है। और इंडिगो को टैग करते हुए कहा की विमान 6E -757 रनवे से फिसल गया और असम के जोरहट हवाई अड्डे पर कीचड़ भरे मैदान मे जाकर फस गया |
जिसके बाद इंडिगो ने इस घटना के उपर अपनी सफाई देते हुए कहा की सर हम इस घटना को गंभीर रूप से ले रहे हैं, और इस मुद्दे को अपनी टीम के साथ उठा रहे है
आपको बता दें कि रात करीब 8:15 पर उड़ाने रद्द कर दी गयी। विमान मे 98 यात्री सवार थे, सभी यात्रिओ को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है।
देखा जाए तो इन दिनों विमानों के हादसे अत्याधिक दिखाई दे रहें है जहां कुछ समय पहले ही पटना में एक विमान में आग लग गई थी लेकिन उसे समय रहते सही जगह उतार दिया गया था और लोगों की जान बच गई थी। यहां कंपनियों को जरुरत है कि टेक ऑफ से पहले फ्लाटों की पुरी जांच प्रक्रिया की जाए और किसी भी तरह की कोई कमी होने पर उसे ठिक करें जिससे इस तरह की कोई समस्या न हों |