चोरी की वारदातो में तबाह होता बचपन || P24 News
वैवाहिक सामारोह में नन्हे मासूमो से कैश या गहनों के बैग चोरी की वारदातो का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। जी हां साइबर सिटी के अलग अलग इलाको में ऐसे 10 से 12 साल के बेहद मासूम से दिखने वाले यह बच्चे पलक झपकते ही बड़ी चोरी की वारदातो को अंजाम दे बेहद शातिर तरीको से मौके से फरार होने में कामयाब हो रहे है
Gurugram||NehaRajput||दरअसल साइबर सिटी में बीती 10 दिसम्बर को भोहड़ा कला के एक मैरिज हाल में ऐसा ही मामला सामने आया । जनवरी को थाना शहर और थाना इस मैरिज लॉन में 8 लाख के गहने और रुपयों से भरा बैग ले कर फरार हो गए। हालांकि वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई | पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में क़ैद शादी समारोह में बेहद योजनाबद्ध तरीके से यह बच्चे ऐसे फंक्शन में शामिल हो परिवार के साथ ऐसे घुल मिल जाते है कि कोई जब तक कुछ समझ या जान पाता है तब तक यह बेहद ट्रेंड बच्चे लाखो की चपत लगा मौके से फरार हो जाते है। शक्लो सूरत से बेहद मासूम से दिखने वाले यह बच्चे इतने शातिर है कि जैसे ही फोटो ग्राफर परिजनों की फोटो क्लिक करता है यह बच्चा अपना मुह चेयर की ओट में कर खुद की पहचान छुपाने की कोशिश करते है और मौका मिलते ही सबके बीच से गहनों और केश से भरे बैग को उठा कर फरार हो जाते है।
आपको बता दे कि साइबर सिटी में शायद ही कोई ऐसा मैरिज लॉन बचा हो जहाँ इन शातिर गिरोह के बच्चों ने किसीं वारदात को अंजाम न दिया हो। ऐसे बच्चा गिरोह से जुड़े शातिर बदमाशो के हौसले कितने बुलंद है इसकी बानगी का अंदाज़ आप इसी बात से लगा सकते ही कि बीते साल सिटी के नामी पांच सितारा होटल में भी ऐसे गिरोह ने करोड़ो की चोरी को अंजाम दे डाला था और तमाम सुरक्षा इंतजामो के बावजूद पुलिस ऐसे गिरोह से जुड़े किसीं भी शक्स की पहचान तक नही कर पाई थी। ऐसे में पुलिस इनका पर्दाफाश कर ऐसी वारदातो पर रोक लगा भी पाती है या नही यह देखने वाली बात होगी