गोकुल में इस दिन खेली जाती है अनूठी होली, श्रद्धालू उठाते है आनंद
भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की लीलाओं का मंचन किया जाता, 92वी गोपाल जयंती महोत्सव बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया,दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने इस अनूठी होली का आनंद लिया,प्राकृतिक रंगों से दिव्य भव्य तरीक़े से होली खेली जाती है,
||Mathura||Rajnipal|| मथुरा के ब्रज में बसंत उत्सव से ही होली का आगाज हो जाता है। आज गोकुल के रमण रेती आश्रम में होली का दिव्य ओर भव्य नजारा देखने को मिला है। जिससे श्रदालु आनंदित हो गए है। रमणरेती आश्रम में खेले जाने वाली होली की विशेषता है कि यहां केमिकल रंगों का प्रयोग नही किया जाता बल्कि प्राकृतिक रंगों से दिव्य भव्य तरीक़े से होली खेली जाती है।
आपको बता दे की सबसे पहले इस होली में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की लीलाओं का मंचन किया जाता है।यह पल द्वापर युग की लीलाओं को जीवांत करता है। यह पल अपने आप मे एक अदभुत नजारा पेश करता है । जिसमे ब्रज भाषा मे हंसी ठिठोली के भी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। भगवान श्रीकृष्ण ओर राधारानी की अद्भुत आलोकिक छवि को लोग निहारते रह गए ।इस होली में भगवान भी भक्तों के साथ होली खेलते दिखे। साथ ही लठमार होली ,फूलों की होली ,लड्डू होली के सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक भी अद्भूत थी ।दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने इस अनूठी होली का आनंद लिया।
श्रद्धालुओं का कहना है की हर साल गोपाल जयंती के कार्यक्रम के समापन के रूप में इस होली का आयोजन होता है। इस बार 92वी गोपाल जयंती महोत्सव बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया। आज इस होली के साथ महोत्सव का भी समापन हुआ।इस मौके पर
डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शेलेश कुमार पांडेय ने भी इस होली का भरपूर आंनद लिया ।