साइबर सिटी के सेक्टर-109 में हथियारों के बल पर कार लूटने वाले दो लुटेरों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से लूटी गई कार भी बरामद कर ली है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो देर रात एक व्यक्ति ने थाना बजघेड़ा में शिकायत दी कि सेक्टर-109 के पास शोभा सोसायटी से कुछ बदमाश हथियारों के बल पर उसकी कार को लेकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बतलाया कि वह नजफगढ़ (दिल्ली) से बजघेडा (गुरुग्राम) आ रहा था तो रास्ते में शोभा सिटी ठेका के पास 2 युवक बाईक पर सवार होकर आए तथा उसकी गाड़ी को ओवरटेक करके रुकवा लिया। उनमें से एक व्यक्ति ने गाड़ी की चाबी निकाल ली तथा पिस्टल के बल पर बलेनो गाड़ी व नगदी लूटकर फरार हो गए। इस शिकायत पर थाना बजघेङा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
रात के समय हथियारों के बल पर कार लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियो की तलाश शुरू कर दी। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने के जुर्म में 2 आरोपियों को छावला, दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान ईशान उर्फ मैनेजर उर्फ मोटा व देव के रुप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये दोनों नशा करने के आदि है और अपने नशे की पूर्ति के लिए लूट करने की योजना बनाई। योजनानुसार दोनों एक बजाज पल्सर बाईक पर सवार होकर शोभा सोसाईयटी के पास वारदात को अन्जाम दिया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी ईशान के खिलाफ लूट का एक केस थाना छावला में भी दर्ज है।
पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर लूटी गई कार बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियो को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। रिमाण्ड के दौरान पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करेगी।