इंद्री के गांव शाहपुर में आवर्धन नहर के पास युवक को लगभग 35 फुट ऊंचाई पर लटका देख दहशत का माहौल

इंद्री के गांव शाहपुर में आवर्धन नहर के पास एक युवक को लगभग 35 फुट ऊंचाई पर लटका हुआ देख कर के दहशत का माहौल, आत्महत्या या हत्या जाँच का विषय, पुलिस मामले की जाँच में जुटी |

इंद्री के गांव शाहपुर में आवर्धन नहर के पास युवक को लगभग 35 फुट ऊंचाई पर लटका देख दहशत का माहौल

|| Indri, Haryana || Aditya Kumar || इंद्री के गांव शाहपुर में आवर्धन नहर के पास एक युवक को लगभग 35 फुट ऊंचाई पर लटका हुआ देख कर के दहशत का माहौल पैदा हो गया है|  जैसे ही पास के खेत के मालिक ने इस युवक को लटका और देखा तो तुरंत इसकी सूचना इंद्री पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर छानबीन में पाया गया कि एक बाइक भी वहीं पर खड़ी थी बाइक की तलाशी लेने पर उसमें से जो कागजात मिले उससे मृतक की पहचान गांव भीड़ माजरी के रहने वाले हंसराज के रूप में हुई| 

लिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी  तो परिजन और आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए सब लोग हैरान थे कि इतनी ऊंचाई पर जाकर के इस युवक ने किस तरह से अपनी जीवन लीला समाप्त की है यह किसी के बात हजम नहीं हो रही है|  क्योंकि इतनी ऊंचाई पर जाकर के फांसी लेना बहुत जोखिम भरी  घटना है |

लेकिन पुलिस के द्वारा कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी तो वह मौके पर पहुंचे हैं घटना की सूचना एफएसएल  टीम को भी दी गई जो मौके पर पहुंच करके जिसने साक्ष्य जुटाए हैं|  यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि युवक ने आत्महत्या की है या उसने उसकी हत्या की गई है फिलहाल परिजनों ने पुलिस को कोई बयान नहीं दिए हैं| पुलिस का कहना है कि हंसराज रात को घर में किसी बात को लेकर के विवाद हुआ था और तब से ही वह गायब है और आज सुबह ही उसका शव मिला है पुलिस मामले की जांच कर रही है |

पुलिस का कहना है कि परिजनों  के  बयान के बाद और पोस्टमार्टम के बाद ही कह पाना संभव है कि युवक की मौत आत्महत्या या हत्या है  यह जांच का विषय है|  वहीं पर परिजनों का कहना है कि हंसराज रात से ही घर से गायब था और आज सुबह ही सूचना  मिली है की वह  एक पेड़ से लटका हुआ मिला है|  अब यह तो नहीं पता कि उसने आत्महत्या की या कुछ और बात है यह तो बाद में ही पता लगेगा |