कैसे कटी किसानों की रात
मंगलवार की दोपहर को शुरू हुआ किसने और पुलिस के बीच में कोहराम रात भर भी शांत नहीं हुआ हालांकि कुछ किस तो थक हार कर नींद के आगोश में चले गए लेकिन कुछ ऐसे भी थे जो रात को ही शंभू वाटर पर करना चाहते थे लेकिन ऐसा कुछ ना हो उसको लेकर रात भर पुलिस द्वारा किसानों पर आंसू गैस के गोले लगातार डेज जाते रहे ऐसे में दोनों ही तरफ से लगभग 100 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं किस तो अपने उपचार सड़क पर ही करते हुए दिखाई दे रहे थे जबकि कुछ को अंबाला के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया
अंबाला के शंभू बॉर्डर पर कल दोपहर से हुआ कोहराम रात पर भी जारी रहा ऐसे में किसानों की रात कैसे कटी वह आप तस्वीर देखकर अंदाजा लगा सकते हैं किसानों को जहां जगह मिली वह वही लेट गए कुछ किस तो ट्रैक्टर के नीचे भी पड़े हुए दिखाई दिए हालांकि दिनभर की भाग दौड़ के बाद रात को किसानों ने सड़क पर ही चाय और लंगर की सेवा भी की लेकिन वहीं कुछ किसान ऐसे थे जो रात को ही बॉर्डर को क्रॉस कर हरियाणा की सीमा में दाखिल होना चाहते थे लेकिन हरियाणा पुलिस की तरफ से रात भर इन किसानों को तीतर भीतर करने के लिए आंसू गैस के गोले लगातार फेक जाते रहे ऐसे में किसानों का आरोप है कि पुलिस ने इन लोगों पर सीधे फायर भी किया एक किस तो ऐसा था जिसके कई रबड़ की बुलेट लगी और वह गंभीर रूप से घायल भी हो गया ऐसे में जो किसान घायल हुए थे वह अपने साथ ही किसान एंबुलेंस सेवा लेकर चले थे और वह रात भर घायल किसानों को मलहम पट्टी करते हुए दिखाई दे रहे थे एक तरफ किसानों का उपचार चल रहा था तो वही जो वृद्धि किसान थे वह थक हार कर नींद के आगोश में चले गए थे कहीं जमीन पर तो कहीं ट्रॉली पर यह सब अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए ही यहां पहुंचे हैं और ऐसे में इन लोगों ने आज सुबह होने के बाद फिर से दिल्ली की तरफ कूच करने की बात कही है हालांकि एक मीटिंग के बाद या निर्णय लिया जाएगा और फिर किस दिल्ली की तरफ कूच करेंगे किसने की माने तो वह जब घर से निकले थे तो सर पर कफन बांधकर और ऐसे में हरियाणा सरकार उनको चाह कर भी नहीं रोक सकती क्योंकि किसान अब और पर की लड़ाई के मूड में है कहीं ना कहीं शंभू बॉर्डर इन दोनों ऐसा हो गया है मानो दो देशों के बीच में जंग लगी हो