तलवाड़ा में 19 मार्च रविवार को लगेगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा कैंप

ने वाले रविवार 19 मार्च 2023 को ग्राम पंचायत तलवाड़ा के प्रधान श्री धनीराम वर्मा के घर पर एक निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा कैंप  का आयोजन किया जा रहा है ,जिस कैंप में आयुर्वेद चिकित्सा के प्रतिभावान चिकित्सक, रोगियों के सभी रोगों की निशुल्क जांच पड़ताल आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति द्वारा करेंगे, और कैंप में रोग जांच के लिऐ आए हुए रोगियों को सभी प्रकार की बीमारियों के लिए निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां प्रदान करेंगे। पंचायत प्रधान ने बताया कि भारती आयुर्वेद एवं केरल पंचकर्म हॉस्पिटल घुमारवीं के सहयोग से इस निशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

तलवाड़ा में 19 मार्च रविवार को लगेगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा कैंप

||Haryana||Nancy Kaushik||आने वाले रविवार 19 मार्च 2023 को ग्राम पंचायत तलवाड़ा के प्रधान श्री धनीराम वर्मा के घर पर एक निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा कैंप  का आयोजन किया जा रहा है ,जिस कैंप में आयुर्वेद चिकित्सा के प्रतिभावान चिकित्सक, रोगियों के सभी रोगों की निशुल्क जांच पड़ताल आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति द्वारा करेंगे, और कैंप में रोग जांच के लिऐ आए हुए रोगियों को सभी प्रकार की बीमारियों के लिए निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां प्रदान करेंगे। पंचायत प्रधान ने बताया कि भारती आयुर्वेद एवं केरल पंचकर्म हॉस्पिटल घुमारवीं के सहयोग से इस निशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत तलवाड़ा के सभी लोगों सहित, पास लगती सभी पंचायतों के लोगों से अपील कि है कि इस कैंप के माध्यम से निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श प्राप्त करें और रोग जांच के उपरांत आयुर्वेद दवाइयां भी निशुल्क प्राप्त करें।

यह कैंप  सुबह 10 से  सायं 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप में डॉक्टर दलजीत सिंह बनयाल, डा विश्वजीत डॉक्टर नैंसी , डाक्टर प्रियंका सहित अन्य डॉक्टर अपने आयुर्वेद विशेषज्ञ सेवाएं लोगों को प्रदान करेंगे आप इस कैंप में आयुर्वेद के विद्वान चिकित्सकों से अपने किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण करवा सकते हैं | कुशल आयुर्वेद चिकित्सकों के द्वारा सभी प्रकार की बीमारियां जैसी की घुटने की दर्द गठिया सर्वाइकल डिस्क स्त्रियों में होने वाले बहुत से रोग जैसे कि सफेद पानी की समस्या मासिक धर्म समस्याएं बच्चेदानी की रसौली इत्यादि रोग कान नाक आंख के रोग पेट संबंधी बहुत सारे रोग चमड़ी संबंधी रोग मानसिक रोग न्यूरो से संबंधित रोग शुगर हाई बीपी इत्यादि बीमारियों की जांच पड़ताल की जायेगी। साथ ही शुगर के टेस्ट भी निशुल्क किए जाएंगे ।कैंप में आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा  स्वस्थ रहने के लिए संबंधित ऋतु के अनुसार खानपान इत्यादि की बहुमूल्य सलाह इत्यादि भी प्रदान की जाएगी जो कि बीपी शुगर मानसिक तनाव इत्यादि दैनिक रोगों की रोकथाम के लिए अत्यधिक सहायक होती।