किसान के मशरूम फार्म में लगी आग
चरखी दादरी। दादरी जिले के गांव चंदेनी में किसान के मशरूम फार्म में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से जहां पूरा फार्म धूं-धूंकर जल गया वहीं तैयार मशरूम की खेती भी नष्ट हो गई। आग लगने का अज्ञात कारण बताया जा रहा है। आग से किसान को लाखों रूपये का नुकसान हो गया। किसान ने प्रशासन से सरकार से मुआवजा की मांग उठाई है।
चरखी दादरी। दादरी जिले के गांव चंदेनी में किसान के मशरूम फार्म में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से जहां पूरा फार्म धूं-धूंकर जल गया वहीं तैयार मशरूम की खेती भी नष्ट हो गई। आग लगने का अज्ञात कारण बताया जा रहा है। आग से किसान को लाखों रूपये का नुकसान हो गया। किसान ने प्रशासन से सरकार से मुआवजा की मांग उठाई है।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए शुरू की योजना के तहत गांव चंदेनी के किसान राज सिंह ने करीब 6 माह पूर्व मशरूम की खेता का फार्म तैयार किया था। फर्मा में मशरूम की खेती लगभग तैयार हो चुकी थी और कुछ दिन बाद ही मार्केट में जानी थी। बीती रात अज्ञात कारणों के चलते मशरूम के फार्म में आग लग गई। किसान ने बताया कि ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक पूरा फार्म जलकर खाक हो चुका था। किसानों ने बताया कि गांव में कई अन्य किसानों ने भी मशरूम फसल का फार्म लगाया हुआ है। आग लगने के बाद सभी किसान चिंतित हैं और उनका मनोबल टूट गया है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि किसान को आग लगने से हुए नुकसान के लिए आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई।