कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा ने आज अम्बाला छावनी के विजय रतन चौक से घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान की शुरुवात की
कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा ने आज अम्बाला छावनी के विजय रतन चौक से घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान की शुरुवात की
कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा ने आज अम्बाला छावनी के विजय रतन चौक से घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान की शुरुवात की।घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस कार्यक्रम विजय रतन चौक से होता हुआ सदर बाजार,बर्तन बाजार,सराफा बाजार,बजाजा बाजार से होता हुआ विजय रतन चौक पर समाप्त हुआ।इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर सुधीर व यादव समाज के प्रधान करण यादव भी साथ मौजूद रहे।
इस अभियान में लोगों से मुलाकात के बाद आ रही समस्याओं पर बोलते हुए चित्रा सरवारा ने कहा की आयुष्मान कार्ड व बुढ़ापा पेंशन लगवाने की जटिल व आपारदर्शी व्यवस्था के कारण जनता की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सरकार ने विभिन्न तरह के पोर्टल तो बना दिए लेकिन पोर्टल के चककर मे जनता के चक्कर बंधवा दिए।
परिवार पहचान पत्र के नाम पर लोगों को इन पोर्टल के ना चलने से रोजाना चक्कर काटने पड़ रहे है। अगर यह पोर्टल व्यवस्था गरीब,मजदूर,दिहाड़ीदार व्यक्ति को दुख देने वाली है तो तुरंत इसको सरकार को रद्द कर देना चाहिए। राशन कार्ड कटने की व्यथा भी महिलाओं ने चित्रा सरवारा से साँझा की और बताया कि आमदनी को आधार बनाकर गरीबों का पीला कार्ड काटकर सरकार गरीब की रोटी छीन रही है। आज बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के कारण गरीब आदमी दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज है और पीला राशनकार्ड गरीब की आजीविका का सहारा था। सरकार ने उस आमदन को आधार बनाकर लगभग 10 लाख लोगो के पीले राशनकार्ड काट दिए है जिस आमदन को उस गरीब ने लिखवाया ही नही। उन्होंने कहा कि गरीब को तो पोर्टल पर अपनी आमदन लिखवानी ही नही आती और न ही आमजन ने पोर्टल पर अपनी आमदन लिखवाई है। अधिकतर आबादी जहाँ पड़े लिखे लोग कम है उन्होंने तो पोर्टल पर कार्य करने वाले को कहा कि मेरा परिवार पहचान पत्र बना दो वहाँ चेक करने पर पता चलता है की पहले से ही सरकार द्वारा उसकी आमदनी ज्यादा दिखा दी गयी है।अब सरकार की और से जो डाटा चढ़ा हुआ है सीएससी सेंटर वाले भी उसे चेंज करने में असमर्थ है जो बोलते है की ये चंडीगढ़ से चेंज होगा। इसके साथ ही ऐसे बिजली के मीटर पर भी लोगों के परिवार पहचान पत्र पर चढ़ा दिए गये जो उसके है ही नही और जिन्हे कटवाने के लिए उसे चककर लगाने पड़ रहे है। उन्होंने कहा इस परेशानी को देखते हुए काँग्रेस पार्टी ने कुछ वायदे लोगों से किये है की सत्ता में आते है पूरा करेंगी ! उन्होंने आज शहीदी दिवस पर शहीदों को नमन करने की बात भी कही !