अंबाला : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है जिसमे कश्मीरी पंडितो की सुरक्षा की मांग की है इस पर हरियाणा के गृह मंत्री फिर एक्शन मोड़ मे दिखे औऱ तंज कस्ते हुए कहा कि ये सब आपका कि किया धारा है जब उन्हें उखाड़ा जा रहा था तब तुम क्या कर रहे थे ! घरौंडा मे खनन रोकने गए DSP को डम्पर से कुचलने कि कोशिश कि गई की गई इस पर विज ने कहा कि जाँच हो रही है फिर सख्त कार्रवाई की जाएगी! साथ ही अंबाला जेल मे महिला के लगी गोली पर विज ने कहा कि जल्दी ही इसकी भी जांच पूरी होंगी !
|| Ambala || Kartik Bhardwaj || कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है, इस पर हरियाणा के गृह मंत्री फिर से एक्शन मोड में नजर आए और तंज कसते हुए कहा कि यह सब तुम लोग कर रहे हो जब उन्हें उखाड़ा जा रहा है | तब तुम क्या कर रहे थे | घरौंदा में खनन रोकने गए डीएसपी को डंपर से कुचलने का प्रयास किया गया, इस पर विज ने कहा कि जांच चल रही है, तब कड़ी कार्रवाई की जाएगी | वहीं, अंबाला जेल में महिला द्वारा चलाई गई गोली पर विज ने कहा कि जल्द ही जांच पूरी कर ली जाएगी!
भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनकी सुरक्षा की मांग की, जिस पर हरकत में आए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि ''सब कुछ लूट लिया'' |जब मैं आया तो तुमने क्या किया?" उसने कहा कि यह सब तुम्हारे द्वारा किया गया है, जब वे उखड़ रहे थे तो तुम क्या कर रहे थे! विज ने कहा कि आपने कश्मीर में ऐसी स्थिति क्यों पैदा होने दी क्योंकि यह आतंकवाद आपके ही शासन में फैला है! विज ने कहा कि आतंकवाद आपकी औलाद है, आपने उसे जन्म दिन देकर पाला है और ऐसा पाला है कि आतंकवाद ने कश्मीरी पंडितों को उन्हीं की धरती से उखाड़ फेंका! विज ने कहा कि आज राहुल गांधी कश्मीर गए, तब कश्मीरी पंडितों का दर्द याद आया, जब आपकी सरकार थी, तब कुछ नहीं किया |
हाल ही में अंबाला सेंट्रल जेल में एक महिला कैदी के पैर में गोली लगने का मामला एक रहस्य बना हुआ है, अब तक यह रहस्य सुलझ नहीं पाया है. यह सवाल पूछने पर विज ने कहा कि जेल के अंदर जो भी हथियार है, वह एफएसएल में गया है।जांच कराने के लिए अन्य अधिकारियों की टीम बनानी होगी, लेकिन उसका निष्कर्ष अवश्य निकलेगा! करनाल के घरौंडा में अवैध खनन रोकने गए डीएसपी को माफिया ने डंपर से कुचलने की कोशिश की, इस पर अनिल विज ने कहा कि वह इस बारे में सारी जानकारी ले रहे हैं|