कल 25 मई को हरियाणा में लोक सभा चुनाव के छटे चरण का मतदान होना है
कल 25 मई को हरियाणा में लोक सभा चुनाव के छटे चरण का मतदान होना है इसको लेकर आज जिला प्रशासन द्वारा अंबाला कैंट SD कॉलेज में सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई ! निष्पक्ष चुनाव हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है ! ट्रेनिंग देने के बाद सभी कर्मचारियों की हाजरी लगाई गई उसके बाद उनको EVM शौंप दी गई !
कल होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई है ! अंबाला कैंट के SD कॉलेज में SDM सितेंदर सिवाच की अध्यक्षता में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया जिसमे सभी पोलिंग बूथ पर जाने के लिए ट्रेनिंग दी गई! ट्रेनिंग देने के बाद सभी की हाजरी लगाई गई और उसके बाद सभी कर्मचारियों को EVM मसीन सौंप दी गई ! ज्यादा जानकारी देते हुए SDM सितेंदर सिवाच ने कहा कि पोलिंग पार्टी की फाइनल रिहसल कराई गई है और इनको बूथ अलर्ट कराए गए है यहां से ये सामान लेकर अपने बूथ पर जायेंगे और वहां कल होने वाले चुनाव की तैयारियां पूरी करेंगे ! निष्पक्ष चुनाव हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं! अबकी बार वेब कास्टिंग भी की गई है जिसका फीड बैक कंट्रोल रूम में जायेगा और कंट्रोल रूम से भी निगाहें रखी जाएंगी ! अबकी बार प्रशासन द्वारा पिंक बूथ भी बनाए गए है ! जो भी सेंसटिव बूथ है वहां पर एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है वहीं प्रशासन द्वारा शांति पूर्वक चुनाव कराने की कोशिश है ! चुनाव प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक भी किया गया है !