कलानौर की विधायक शकुंतला खटक पहुंची भिवानी

कलानौर से विधायक शकुंतला खटक आज भिवानी की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंची और पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई इस बैठक में उन्होंने आगामी 4 जून को रोहतक में होने वाली संत शिरोमणि कबीर दास जयंती समारोह का निमंत्रण दिया और उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे।

||Delhi||Nancy Kaushik||कलानौर से विधायक शकुंतला खटक आज भिवानी की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंची और पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई इस बैठक में उन्होंने आगामी 4 जून को रोहतक में होने वाली संत शिरोमणि कबीर दास जयंती समारोह का निमंत्रण दिया और उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाएं इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सांसद दीपेंद्र सिंह और हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह पहुंचे थे और कार्यक्रम में शिरकत करेंगे आज भिवानी पहुंचकर उन्होंने दीवाने वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में भागने और कार्यक्रम को सफल बनाएं।
भिवानी पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक शकुंतला खटक का भव्य स्वागत किया और उन्हें फूल मालाएं पहनाई इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरकार पर निशाना साधा इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक के चुनाव ने दिखा दिया है कि पूरा देश ने अब बदलाव का वक्त आ गया है पूरे देश में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ आएगी।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है संगठन के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द कांग्रेस पार्टी का संगठन बन जाएगा इसके साथ-साथ उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महापुरुषों को राजनीति से जोड़ना कहा कि अगर राजनीति अगर किसी महापुरुष को याद करती है तो यह है कोई गुनाह नहीं है हमारी पार्टी में समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किए हैं और आगे भी करती रहेगी इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता के बीच में विभिन्न कार्यक्रम चला रही है जैसे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान सम्मान समारोह और प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम चला रही है आगामी कार्यक्रम भिवानी में 25 जून को होगा इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी वर्कर और पदाधिकारी फील्ड में है और आगामी 2024 के चुनाव में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनायेंगे और भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के सीएम होंगे इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता से जुड़े सभी मुद्दे उठाती है और हमारी पार्टी विधानसभा हो या सड़क हो हर जगह पार्टी आम जनता की आवाज उठा रही है और आगे भी उठाती रहेगी।