कबूतरबाज़ी को खत्म करने के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने किया SIT का गठन

कबूतरबाज़ी को खत्म करने के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने SIT का गठन किया है जिसमे आईजी व एसपी रैंक को लेकर टीम तैयार की है ! राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार पर ये आरोप लगाया है कि एजेंसियां दबाव मे काम कर रही है इस पर विज ने कहा कि  कांग्रेस को एजेंसियों का भय सताने लगा क्योंकि उन्होंने गलत काम किया है।

||Delhi||Nancy Kaushik||कबूतरबाज़ी को खत्म करने के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने SIT का गठन किया है जिसमे आईजी व एसपी रैंक को लेकर टीम तैयार की है ! राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार पर ये आरोप लगाया है कि एजेंसियां दबाव मे काम कर रही है इस पर विज ने कहा कि  कांग्रेस को एजेंसियों का भय सताने लगा क्योंकि उन्होंने गलत काम किया है ! हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा द्वारा दिए बयान कि आज पूरे देश मे खेती व किसान संकट मे है इस पर विज ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है किसानों के हक़ मे है लेकिन हुड़्डा ने अपने राज मे कुछ नहीं किया ! कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह रज्जू द्वारा गैंगस्टर अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा फहराया व उसे शहीद कहा इस पर विज ने कहा कि ऐसे कई सिरफिरे होते है जो मीडिया की खबरें बनना चाहते है ! वही अनिल विज आज गुड़गांव मे मीटिंग लेने जा रहे है इस पर विज ने कहा कि अब उन्होंने रेंज वाइज मीटिंग लेने का फैसला किया है जिसकी शुरआत आज गुड़गांव से की जानरही है।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज हरियाणा से क्रांइम को खत्म करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है हरियाणा मे पैर पैसार चुका कबूतरबाज़ी के मामलो मे विज ने एक SIT गठित कर दी है जिसमे अंबाला रेंज के आईजी शिवास कविराज, अंबाला के एसपी जश्नेदीप रंधावा व कैंथल के एसपी  अभिषेक जोरवाल शामिल है ! इस जानकारी देते हुए विज ने कहा कि उन्होंने पहले भी एक SIT बनाई थी जिसके तहत 589 लोगो को गिरप्तार भी किया था तब ये मामला थम भी गया था लेकिन अब फिर से ये मामले बढ़ने लगे है इसीलिए फिर से एक टीम गठित कर दी है जिन्होंने काम शुरू कर दिया है व एक टोल फ्री नंबरभी जारी किया है 8053003400 जिसमे लोग अपनी शिकायते दर्ज़ करवा सकते है ! विज ने कहा कि नंबर जारी करने के बाद आठ शिकायत आ भी चुकी है ! विज ने कहा कि जो पेंडिंग केस 365 पड़े है उस पर भी काम शुरू हो गया ! विज ने कहा कि कबूतरबाज़ी को जड़ से खत्म किया जायेगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए बयान कि आज देश की एजेंसियाँ दबाव मे काम कर रही है इस पर विज ने भड़कते हुए कहा कि कांग्रेस को चाहे व मुख्यमंत्री हो या राहुल गाँधी हो इन सभी को एजेंसियों का भय  सताने लगा है भय उसी को सताता ही जो जिन्होंने कोई गलत काम किया हुआ है जिन्होंने गलत काम नहीं किया वो कंबल तान कर सोते है  विज ने कहा कि इन्होने इस तरह के बयान देने कि बारी लगाई हुई है क्योंकि इनको अब रस्सी का भी साँप दिखाई दे रहा है !  वही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा द्वारा दिए बयान कि आज देश मे खेती व किसान दोनों संकट मे है इस पर विज ने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है किसानों कि ऒर व खेती की ऒर विशेष दिन दिया है लेकिन इन्होने अपने राज मे कुछ नहीं किया।
गेंगस्टर आतीक अहमद कि कब्र पर कांग्रेसी नेता राजकुमार रज्जु ने तिरंगा फहराकर उसे शहीद का दर्ज़ा देने की मांग कि इस पर विज ने कहा कि ये ऐसे ही कोई सिरफिरे लोग होते है जो मिडिया की खबरे बनना चाहते है ऒर इस तरह से काम करते है। 
वही अनिल विज आज गुड़गांव मे मीटिंग लेने जा रहे है इस पर विज ने कहा कि अब उन्होंने रेंज वाइज मीटिंग लेने का फैसला किया है जिसकी शुरआत आज गुड़गांव से की जानरही है !कहा कि अब उन्होंने रेंज वाइज मीटिंग लेने का फैसला किया है जिसकी शुरआत आज गुड़गांव से की जा रही है।