पुलिस की जांच से दो नए आरोपी सामने आए है आशुतोश और अंकुश खन्ना

पुलिस की जांच से पता चला कि आरोपी अमित खन्ना अंकुश खन्ना का भाई है| हादसे के समय कार अमित ही चला रहा था| अमित को बचाने के लिए ही दीपक का नाम लिया गया कि दीपक कार चला रहा था| आरोपियों के पास जो कार थी वो कार आशुतोष की थी| 

पुलिस की जांच से दो नए आरोपी सामने आए है आशुतोश और अंकुश खन्ना

|| Delhi || Kanjhawala || Shagun Dhillo || कंझावला केस मे दिल्ली पुलिस ने किये दो नए खुलासे | पहला यह की अंजलि के 5 आरोपी नहीं बल्कि 7 आरोपी है| इस केस मे पहले 5 आरोपी थे,मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, मिथुन,कृष्णा | पुलिस की जांच से दो नए आरोपी सामने आए है आशुतोश और अंकुश खन्ना पुलिस इनकी तलाश कर रही है| पुलिस की जांच से यह पता चला कि आरोपियों का अंजलि और उसकी सहेली निधि से कोई पुराना कनेक्शन नहीं था| 

पुलिस की जांच से पता चला कि आरोपी अमित खन्ना अंकुश खन्ना का भाई है| हादसे के समय कार अमित ही चला रहा था| अमित को बचाने के लिए ही दीपक का नाम लिया गया कि दीपक कार चला रहा था| आरोपियों के पास जो कार थी वो कार आशुतोष की थी| अंजलि के एक्सीडेंट के बाद ही निधि अपने घर पैदल जाती हुई नजर आई | निधि जब अपने घर पहुंची तो वो बहुत ही हड़बड़ी मे थी| पुलिस को यह सीसीटीवी फुटेज मिले|जिस जगह से आरोपियों की कार निकली थी उसके कुछ देर बाद ही पीसीआर की कार वहा से निकलती हुई दिखाई दी| सीसीटीवी फुटेज मे यह देखा गया लेकिन फिर भी आरोपियों की कार पुलिस के हाथ नही लगी|