बालासोर में एक के बाद एक तीन ट्रेन बनी हादसे का शिकार
ओडिशा के बालासोर जिले के बहंगा बाजार स्टेशन पर तीन ट्रेन आपस में टकरा गई जिसकी वजह से हुए हादसे में करीब 280 लोगों की जान चली गई। जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल है। हादसे के कई घंटो बाद भी शनिवार सुबह से ही शवों को निकालने का काम जारी है।
||Delhi||Nancy Kaushik||ओडिशा के बालासोर जिले के बहंगा बाजार स्टेशन पर तीन ट्रेन आपस में टकरा गई जिसकी वजह से हुए हादसे में करीब 280 लोगों की जान चली गई। जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल है। हादसे के कई घंटो बाद भी शनिवार सुबह से ही शवों को निकालने का काम जारी है।
इस हादसे को देखकर लोग हेरानी में है कि आखिर तीन ट्रेन आपस में कैसे टकरा सकती है। दरअसल बेंगलुरू - हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा की ओर जा रही थी जिसके डिब्बे 6 बजकर 55 मिनट पर पटरी से उतर गए और बगल के ट्रैक पर पलट गए। वहीं शालीमार एक्सप्रेस दूसरे ट्रक से चेन्नई की ओर जा रही थी। यह ट्रेन ट्रैक पर पलटे हावड़ा के डिब्बों से टकरा गई। इसी दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे 7 बजे के करीब पटरी से उतर गए और अगले ट्रैक में एक मालगाड़ी के डिब्बे से टकरा गए।
यह सारा हादसा 5 मिनट के अंदर हो गया। इस दुखद हादसे के चलते ओडिशा सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया है। सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री मोदी भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुँचेगे और कटच के अस्पताल में घायलों से मिलेंगे।