गुरुग्राम न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर ट्रेफिक एडवाइजरी जारी ||
300 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी संभालेंगे ट्रैफिक की कमान ||10 ट्रैफिक नाके सेक्टर 29,एमजीरोड पर संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था |एक्सीडेंट संभावित इलाको में क्रेन से लेकर एम्ब्युलेंस तक कि रहेगी व्यवस्था |
|| Gurugram || Neha Rajput || साइबर सिटी में अगर न्यू ईयर का जश्न मनाना चाहते है तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करे। यह कहना है एसीपी ट्रेफिक का। जी हा न्यू ईयर के जश्न के लिए साइबर सिटी में ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। ट्रेफिक के एसीपी की माने तो सेक्टर-29 मार्किट में वाहन ले जाने पर पाबंदी लगाने के साथ-साथ एक्सीडेंट सम्भावित इलाको में क्रेन के साथ-साथ एम्बुलेंस भी तैनात की गई है। 300 से ज्यादा ट्रेफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है, जो साइबर सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे।
इसके अलावा एमजी रोड पर 10 नाके लगाए गए है। हर नाके पर ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर व्यवस्था भी की गई है। एसीपी ट्रेफिक की माने तो गुरुग्राम में 150 से ज्यादा पब और बार है। इन सभी मे न्यू ईयर का शेलिब्रेशन मनाया जाएगा। इस दौरान शहर में कही भी अव्यवस्था न फैले इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इन सभी स्थलों पर पहुचने के लिए आसपास के इलाकों में वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था गुरुग्राम पुलीस ने की है।
वही एसीपी ट्रेफिक ने लोगो से अपील भी की है कि वह न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करे और हुड़दंग से दूर रहें व न्यू ईयर का जश्न शांति और सौहार्द के साथ मनाए।