एनफ़्लूजा वायरस का असर देश मे नज़र आ रहा
देश मे फ़ैल रहे एनफ़्लूजा वायरस का असर देश मे नज़र आ रहा है जिससे निपटने के लिए हरियाणा ने तैयारी कर ली है इस हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा मे अभी टोटल 10 केस मिले है ओर कोई डैथ नहीं है |
|| Ambala || Kartik Bhardwaj || देश में फैल रहे इन्फ्लुजा वायरस के असर से निपटने के लिए हरियाणा ने तैयारी कर ली है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में कुल 10 केस हो गए हैं और कोई मौत नहीं हुई है | भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान, जिस तरह रेट के मामले में सब्जियों की पिटाई हुई है, उसी तरह बीजेपी भी पिटेगी, इस पर विज ने चुटकी ली और कहा कि जब से हुड्डा साहब के हाथ से सत्ता चली गई है, वे मिल रहे हैं. मारपीट की और उन्हें हर जगह एक पिता के रूप में देखा जा सकता है!सरपंचों और मुख्यमंत्री के बीच बैठक बेनतीजा रहने पर विज ने कहा कि पता नहीं क्या चर्चा हुई है, तभी पता चलेगा कि कौन किस स्तर पर फंसा है!
कोरोना के बाद अब नए फ्लू वायरस से डरने लगे लोग, केंद्र ने राज्यों से भी कहा अलर्ट!बताया जा रहा है कि हरियाणा के जीड़ में इस वायरस से मौत हुई है, इस बारे में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से पूछा गया तो सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने साफ किया कि हरियाणा में सिर्फ दस केस मिले हैं और इससे अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है! विज ने कहा कि जीद में हुई मौत पॉजिटिव जरूर थी, लेकिन उन्हें फेफड़े का कैंसर था, यहां उनका इलाज चल रहा था।विज ने कहा कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि उनकी मौत इस वायरस से हुई है, वे इसका पता लगा रहे हैं | विज ने कहा कि हम पहले ही इसकी गाइडलाइन जारी कर चुके हैं और फिर कहते हैं कि ज्यादा हाथ न मिलाएं, बार-बार हाथ धोते रहें और पानी पीते रहें!वहीं नेता प्रतिपक्ष व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि जिस तरह से सब्जियों के रेट मार रहे हैं, उसी तरह आने वाले चुनाव में बीजेपी भी पिटेगी | जब से हुड्डा साहब की सत्ता चली गई है तब से उनकी पिटाई हो रही है और हर जगह उन्हें पिटते देखा जा रहा है!वही नाराज सरपंचो।मुख्यमंत्री के साथ बैठक बेनतीजा रही है, जिस पर विज ने कहा कि विज ने कहा कि पता नहीं क्या चर्चा हुई है, तभी पता चलेगा कि कौन किस स्तर पर फंसा हुआ है!