यमुनानगरः ड्रग कंट्रोल विभाग ने श्री श्याम ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान पर की छापेमारी

एक्सपायरी माल बेचे जाने और एक्सपायरी  डेट को मिटा कर प्रोडक्ट बेचे जाने की शिकायतों पर डिस्ट्रिक्ट ड्रग कंट्रोलर की टीम ने आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ श्याम ट्रेडिंग कंपनी पर की छापेमारी। दरअसल डिस्ट्रिक्ट द कंट्रोल इनको एक कंपनी की तरफ से शिकायत मिली थी जिसके बाद यह छापेमारी की गई यहां पर टीम ने जो आयुर्वेदिक प्रोडक्ट और इसके अलावा जो अन्य प्रोडक्ट से जो की एक्सपायरी हो चुके थे उसके बावजूद भी उन्हें बेचा जा रहा था।

||Delhi||Nancy Kaushik||एक्सपायरी माल बेचे जाने और एक्सपायरी  डेट को मिटा कर प्रोडक्ट बेचे जाने की शिकायतों पर डिस्ट्रिक्ट ड्रग कंट्रोलर की टीम ने आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ श्याम ट्रेडिंग कंपनी पर की छापेमारी। दरअसल डिस्ट्रिक्ट द कंट्रोल इनको एक कंपनी की तरफ से शिकायत मिली थी जिसके बाद यह छापेमारी की गई यहां पर टीम ने जो आयुर्वेदिक प्रोडक्ट और इसके अलावा जो अन्य प्रोडक्ट से जो की एक्सपायरी हो चुके थे उसके बावजूद भी उन्हें बेचा जा रहा था।ऐसा बहुत सारा एक्सपायरी सामान भी टीम को यहां पर मिला। टीम का कहना था कि इस सारे सामान को सील कर लैब में भेजा जाएगा। उसके बाद रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई इसमें की जाएगी ।वहीं उन्होंने बताया कि इस प्रकार से कॉस्मेटिक्स जोकि स्किन से जुड़े प्रोडक्ट है एक्सपायरी हो जाने के बाद उसे  इस्तेमाल करना  उनके लिए काफी खतरनाक हो सकता है।
यमुनानगर में ड्रग कंट्रोल विभाग की तरफ से अर्जुन नगर एरिया में स्थित श्री श्याम ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में कॉस्मेटिक का एक्सपायरी सामान मिला।जिसे अधिकारियों ने जब्त कर अपने कब्जे में लिया और शोरूम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. ड्रग कंट्रोलर अधिकारियों का कहना है कि एक्सपायरी होने के बाद जहर बन जाता है।
यमुनानगर के अर्जुन नगर एरिया से जहां काफी समय से श्री श्याम ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान पर कॉस्मेटिक के एक्सपायरी सामान बेचे जा रहे थे।इसकी सूचना ड्रग कंट्रोलर विभाग को मिली तो उन्होंने आयुर्वेदिक अधिकारियों के साथ मिलकर यहां संयुक्त छापेमारी की क्योंकि कॉस्मेटिक सामान के साथ-साथ यहां आयुर्वेदिक सामान भी बेचा जा रहा था।
टीम ने जब मौके पर आकर जांच की तो वहीं साल 2021 से भी पहले एक्सपायर हो चुके कॉस्मेटिक और आयुर्वेदिक सामान मिले।इस दौरान टीम ने शोरूम संचालक से भी बातचीत की। वही आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि एक्सपायर हो चुका सामान स्किन के लिए हार्मफुल बन जाता है और साथ ही उन्होंने कहा कि यह जहर के बराबर होता है।वहीं, ड्रग कंट्रोलर विभाग की तरफ से आई अधिकारी रितु मेला ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी जिसके बाद यहां पहुंच ये कारवाई की गई है। अब देखना होगा रिपोर्ट आने के बाद उस पर क्या कार्रवाई होती है। फिलहाल शिकायत के बाद पहुंची टीम भी एक्सपायर समान को देखकर दंग रह गई थी कि आखिर इतनी भारी मात्रा में भारी सामान दुकान में क्या कर रहा है ।