टोपरा कलां गांव के तालाब की खुदाई में मिले पुरातन अवशेष
उपमंडल के ऐतिहासिक गांव टोपरा कलां में अमृत सरोवर योजना के तहत किये जा रहे तालाब खुदाई के दौरान पुरातन अवशेष मिले है। इसका पता लगने पर ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और जेसीबी से हो रही खुदाई के कार्य को रुकवा दिया। ग्रामीणों का मानना है कि पुरातत्व विभाग इन अवशेषों की जांच करें तो किसी सभ्यता के बारे में जानकारी मिल सकती है।
||Delhi||Nancy Kaushik||उपमंडल के ऐतिहासिक गांव टोपरा कलां में अमृत सरोवर योजना के तहत किये जा रहे तालाब खुदाई के दौरान पुरातन अवशेष मिले है। इसका पता लगने पर ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और जेसीबी से हो रही खुदाई के कार्य को रुकवा दिया। ग्रामीणों का मानना है कि पुरातत्व विभाग इन अवशेषों की जांच करें तो किसी सभ्यता के बारे में जानकारी मिल सकती है।
जानकारी के अनुसार गांव के रामकुंडी तालाब के संबंध में गांव के लोगों में काफी आस्था है। अब यहां से पुरातन अवशेष मिलने पर लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं। टोपरा कलां के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में राम कुंडी तालाब का बहुत महत्व है। गांव के लोग तालाब और इसके आसपास के धार्मिक स्थलों की पूजा अर्चना करते हैं। सरकार की ओर से अमृत योजना के तहत तालाब की खुदाई का कार्य किया जा रहा है।
बतादें की गांव टोपरा कलां में स्थित अशोक स्तम्भ को अपने साथ दिल्ली ले गया था। जिसे उसे अपने महल पर लगाया था जो आज भी महल पर लगा है। जिस के ऐतिहासिक प्रमाण भी मिल चुके हैं, यदि पुरातन विभाग इन मिले पुरातन अवशेषों की जांच करें तो किसी सभ्यता के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकती है।