इंद्री में 3 दिवसीय पीटीआई डीपीआई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

इंद्री में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल की तैयारियों को लेकर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के सभागार में 3 दिवसीय पीटीआई डीपीआई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आयुष विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

||Delhi||Nancy Kaushik||इंद्री में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल की तैयारियों को लेकर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के सभागार में 3 दिवसीय पीटीआई डीपीआई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आयुष विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें खंड इंद्री के सभी पीटीआई डीपीआई प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने-अपने स्कूलों में विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराएंगे ।
इस बारे में आयुष विभाग के डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि 9वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर के आयुष विभाग की तरफ से आज इंद्री के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के सभागार में यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया है। इस शिविर में सभी पीटीआई डीपीआई शिक्षक प्रशिक्षण लेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण देने के लिए भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति का विशेष रूप से सहयोग रहा है, उन्हीं के शिक्षकों के द्वारा सभी अध्यापकों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इंद्री की अनाज मंडी में हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा और आयुष विभाग इस योग दिवस के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयुष विभाग की ओर से आ चुके हैं जिनकी अनुपालन करते हुए इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।