आज यानि एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होनी है

आज यानि एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होनी है लेकिन सुबह से है मंडी प्रशासन व पूरा स्टॉफ किसानों की इंतज़ार मे बैठा रहा कोई भी किसान अपनी फसल लेकर मंडी मे नहीं पहुंचा ! मंडी सचिव का कहना है कि शायद अभी किसानों को अपनी फसल लाने मे एक सप्ताह का समय लग सकता है क्योंकि अभी किसानों ने गेहूं की कटाई शुरू है नहीं की ! अभी गेहूं की फसल पूरी तरह से पकी नहीं है !

इस साल काफी अच्छी ठण्ड पड़ी है साथ है बरसात भी जारी रही है और मोसम ठण्ड भी बहुत ज्यादा पड़ी है जिसके कारण जहाँ गेहूं की भी अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जताई जा रही लेकिन सरकार द्वारा हर साल एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो जाती है जो लगभग 15 मई तक जारी रहती है इस दौरान किसान अपनी फसल अंबाला जिला मे स्थित लगभग 15 मंडियो मे लेकर आते है जिसे सरकार पोर्टल के जरिये खरीद लेती है ! आज एक अप्रैल है मंडी प्रशासन ने किसानों की फसल खरीदने के लिए तैयार है लेकिन फसल पकी न होने के कारण कोई भी किसान अपनी फसल लेकर नहीं आया ! अंबाला मंडी सचिव नीरज भारद्वाज़ का कहना है कि आज से सरकारी खरीद शुरू हो गई है लेकिन अभी तक कोई भी किसान फसल लेकर नहीं आया ! उनका कहना है कि अभी शायद एक सप्ताह और लग सकता है जब किसान अपनी फसल लेकर आएंगे क्योंकि अभी फसल खेतो मे पकी नहीं है ! उनका कहना है कि फसल हर बार की तरह है पोर्टल के जरिये है खरीदी जाएगी ! उनका कहना है कि पिछली बार इस मंडी मे एक लाख सत्तारह क्विंटल गेहूं आई थी इस बार एक लाख तीस हज़ार क्विंटल आने की उम्मीद है ! उन्होंने कहा कि अगर बरसात भी होती है तो उनकी तरफ से पूरी तैयारियां है !