आज अम्बाला शहैर में राहगीर कार्यक्रम का आयोजन करायेगे मुख्यमंत्री नायब सैनी

[anukur kapoor , ambala ] अंबाला शहर में आज राहगीर कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई में किया गया। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नायब सैनी व परिवहन मंत्री असीम गोयल ने साईकिल चलाकर की। इस राहगीरी के माध्यम से सीएम ने प्रदेशवासियों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस दौरान अंबाला से सीएम ने पौधरोपण कर एक पौधा माँ के नाम अभियान की भी शुरुआत की और प्रदेशवासियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संदेश दिया।

अंबाला शहर में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री नायब सैनी व हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने खुद साइकिल पर सवार होकर की। जिसके बाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल्स का भी सीएम व परिवहन मंत्री ने अवलोकन किया। इस दौरान पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने का संदेश दे रहे स्टॉल से सीएम ने जुट का बना बैग भी खरीदा और डिजिटल माध्यम से उसकी पेमेंट की। राहगीरी कार्यक्रम के दौरान ही अंबाला शहर में सीएम ने "एक पौधा माँ के नाम" अभियान की शुरुआत खुद पौधरोपण कर की। मंच से आमजन को संबोधित करते हुए सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील की और कहा कि सभी इस अभियान में जुड़कर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें सीएम नायब सैनी वॉलीबॉल में अपने हाथ आज़माते हुए भी दिखे। कार्यक्रम के बाद सीएम ने बताया कि आज के इस राहगीरी कार्यक्रम में प्रेम और एकता की भावना झलकी। सीएम ने कहा कि आज पूरा शहर एक स्थान पर उमड़ा और अलग अलग स्टॉल के माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्य प्रदर्शित किए गए। सीएम ने कहा कि पीएम ने जो मुहिम " एक पौधा माँ के नाम" अभियान की शुरुआत की है उसके अंतर्गत हरियाणा में डेढ़ करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। सीएम ने बताया कि पिछले लगभग 10 वर्षों में हमारी सरकार ने लगभग 18 करोड़ पेड़ लगाए हैं। सीएम ने बताया कि पर्यावरण के मद्देनजर हम हरियाणा में 50 हजार वन मित्र रखने जा रहे हैं। जिन्हें पौधा लगाने व उसका पालन करने के लिए 20 रुपये प्रति पौधा दिया जाएगा।