शिवमन्दिर परिसर में की गई शान्ति समिति की बैठक
सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस की रहेगी तैनाती,कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ओबैदुर्रहमान किए,श्रद्धालुओं के सुविधाओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था,पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल व महिला पुलिस की उपस्थिति रहेगा,
||Bihar||Rajnipal|| रामनगर राज शिवमन्दिर परिसर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एक शान्ति समिति बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी एस डी पी ओ अर्जून कुमार की अध्यक्षता और थानाध्यक्ष अनन्त राम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चन्द्रगुप्त बैठा, सीओ विनोद मिश्रा, प्रखण्ड प्रमुख निहारिका नूतन की उपस्थिति में किया गया......
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ओबैदुर्रहमान किए। बैठक में मुख्य रूप से मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं के सुविधाओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा किया गया। वहीं थानाध्यक्ष अनन्त राम ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी......... असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल व महिला पुलिस की उपस्थिति रहेगा।
इस मौके पर सभापति प्रतिनिधि नागेन्द्र साह, उप सभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह,पार्षद, नगर परिषद कर्मी कृष्णा सिंह नेपाली, संजीव श्रीवास्तव ,राकेश सिंह,मुन्ना कुमार,पिंटू गुप्ता, बब्लू सोनी समेत अन्य उपस्थित रहे।