अम्बाला छावनी मे कई जगहों पर चिट्टा बिक रहा इस बारे लाइव ऑपरेशन दिखाने के लिए प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह मे प्रेशवार्ता की। इस अवसर पर पत्रकार व छायकार साथियो को सम्बोधित करते हुए व नशे के खिलाफ जनता को जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के सफलता के लिए जरूरी है कि प्रत्येक जागरूक नागरिक इस अभियान का सदस्य बने। आज घर-घर मे दारू तो बिक ही रही है लेकिन अफ़सोस कि चिट्टा व अन्य नशीले पदार्थ भी धड्रल्ले से बिक रहे हैं। नशे के कारण ही हमारी पूरी पीढ़ी खतरे में है। नशे के खिलाफ बोलना बहुत ही मुश्किल व कठिन है क्योंकि नशा बेचने वालो के पुलिस, नेता व अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ पैसे के दम पर मजबूत संबंध होते है। आज अगर नशे के खिलाफ हमने अभियान ना चलाया तो हमें आने वाली पीड़ियाँ कभी माफ नही करेंगी। उन्होंने कहाकि अम्बाला छावनी प्रदेश के सबसे ताकतवर मंत्री का गृह हलका है, मै मानता हूँ कि यहां पर नशे की बहुत बड़ी खेप पकड़ने की बात भी सामने आई और पुलिस कप्तान जश्नदीप रंधावा व उनकी टीम ने नशे के खिलाफ उल्लेखनीय कार्य भी किए है लेकिन इस सबके बावजूद भी चिट्टे जैसे खतरनाक नशीले पदार्थ का बिकना एक गंभीर बात है। उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति या वर्ग के प्रयास से इस बुराई को दूर नही किया जा सकता बल्कि इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को दृढ़ इस्च्छशक्ति से अपना नैतिक कर्तव्य मान कर कार्य करना होगा है वह अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध नशा बिक्री के कार्यों से प्रशासन को अवगत करवाएं ताकि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त करवाई की जाए। नशा बेचने वालो से भी अपील करते हुए उन्होंने कहाकि नशा बेचने वाले भी इस धंधे से स्वेच्छा से तोबा कर ले क्योंकि कल उनका घर इस नशे के कारण उजड़ सकता है। प्रशासन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। नशे की प्रवृत्ति मे पड़ चुके युवाओं को नशे की लत छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना की जाए ताकि नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर सोम नाथ बोह, मददन लाल, अंकुर चौधरी, सुखप्रीत सिंह सेठी, स्वर्ण सिंग्ज बोह, रस्म धन यादव, अशोक कुमार, मनोज मक्क्ड़, ओम कुमार, मदन मिल, शम लाल, खेम सिंह, तरण प्रीत सिंह, पंकज कुमार, हरिश आरोड़ा, अजय जैन व अन्य उपस्थित थे।