अंबाला शहर में एक निजी हॉस्पिटल पर सीएम फ्लाइंग और स्वास्थय विभाग के साथ साथ सीआईए की टीम ने छापे मारी की

अंबाला शहर में एक निजी हॉस्पिटल पर सीएम फ्लाइंग और स्वास्थय विभाग के साथ साथ सीआईए की टीम ने छापे मारी की, छापेमारी करीब 9 घंटे तक चली। इन 9 घंटो के दौरान हॉस्पिटल के बाहर गोलियां लेने वालो का तांता लगा रहा।हॉस्पिटल के बहार आए लोगो ने साफ तौर पर कहा की हम यहां नशा छोड़ने की गोलियां लेने आए है तो वही स्वास्थय विभाग के डॉक्टर की माने तो सीएम फ्लाइंग ने शिकायत के आधार पर रेड की और पूरा रिकॉर्ड खंगाल वही दवाइयो के एक कमरे को सील किया गया है। वही सीएम फ्लाइंग के अधिकारी ने मीडिया से दूरी बनाई राखी,हालाकि इस दौरान हॉस्पिटल के सभी दरवाजे अंदर से बंद कर लिए गए। दरवाजा बंद रहा लेकिन अंदर छापे मारी कर रही टीमों के लिए खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई नमकीन कोल्ड्रिंक से लेकर पिज्जा पार्टी तक चली, जानकारी ये भी है की कुछ समय पहले 2 अवैध नशा मुक्ति केंद्र पकड़े गए थे वो इसी हॉस्पिटल के बताए जा रहे है।

अंबाला शहर के नारायणगढ़ रोड पर श्री कृष्णा हॉस्पिटल पर सीएम फ्लाइंग , सीआईए और स्वास्थय विभाग की टीम ने छापेमारी की तो हॉस्पिटल प्रशासन में हड़कंप मच गया, तो वही हॉस्पिटल से हमेशा की तरह नशा छोड़ने की गोलियां खरीदने वालो की सांसे अटक गई तो और हॉस्पिटल के दरवाजे अंदर से बंद कर दिए गए। करीब 9 घंटे ये रेड चली इस दौरान छापे मारी कर रही टीमों के लिए खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई नमकीन कोल्ड्रिंक से लेकर पिज्जा पार्टी तक चली। वही गोलियों की तलब के लिए हॉस्पिटल के बहार खड़े ड्रग एडिक्ट हॉस्पिटल के खुलने का इंतजार करते रहे और मीडिया के सामने अपनी बेचेनी खुल कर बताई और कहा की वे 2 साल पहले अफ़ीम और चुरापोस्ट का नशा करते थे जो श्री कृष्णा हॉस्पिटल से दवाई लेने के बाद छूट गया लेकिन गोलियों की लत लग गई और अब गोलियां है नही, हॉस्पिटल बंद है। अब मुश्किल हो रही है बिना गोलियों के साथ ही उन्होंने बताया की ऐसी गोलियां कही से मिलती नही है और 10 दिन की दवाई 500 रुपया की मिलती है।
 अंबाला शहर के नारायणगढ़ रोड पर स्तिथ श्री कृष्ण हॉस्पिटल पर सीएम फ्लाइंग के साथ छापे मारी करने गई स्वास्थय विभाग की टीम के साथ सीआईए की टीम भी पहुंच गई। करीब 9 घंटे तक चली इस छापे मारी के दौरान हॉस्पिटल के दरवाजे अंदर से बंद रहे और सीएम फ्लाइंग और स्वास्थय विभाग की टीमों ने रिकॉर्ड खंगाला तो वही सीआईए 1 की टीमें भी निगाए गाड़ कर मुस्तैद नजर आई, आखिर कार 9 घंटे बाद दरवाजा खुला और छापे मारी कर रही टीम बाहर आई तो गोलियों की लत से बेचैन लोगो की सांस में सांस आई।ज्यादा जानकारी देते हुए स्वस्थ विभाग के डॉक्टर राजेंद्र राय ने बताया की सीएम फ्लाइंग के पास सेंटर में इरेगुलेरिटीज की कंप्लेंट आई थी इसके बाद सीएम फ्लाइंग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और इस दौरान ड्रग डिपार्टमेंट से भी टीम को बुलाया गया इस तरह सभी ने मिलकर पूरी तरीके से छानबीन की और हर प्रकार के रिकॉर्ड को देखा गया, जो दवाइयां पेशेंट को दी जा रही थी उन सभी को एक कमरे में रखवाया गया है, जिसे चेक करने के लिए पूरा एक दिन लगेगा। आज भी पूरा दिन कार्रवाई की गई है और चेकिंग के बाद ही जो उचित कार्रवाई बनती होगी वह की जाएगी।
श्री कृष्णा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग , सीआईए और सीएम फ्लाइंग की टीमों को 9घंटे तक सभी सवालों का जवाब देने वाले डॉक्टर ने छापे मारी खत्म होने के बाद कही न कही राहत की सांस ली और मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की एक रूटीन की चेकिंग की गई है इस दौरान सारा रिकॉर्ड चेक किया गया है किस तरह से पेशेंट्स की स्टिस्फेक्शन है और क्या क्या दवाईयां दी जा रही है। टीम ने मैच कर के कई दवाइयां एक कमरे में रखवा दी है और जैसे ही उसका रिकॉर्ड दिखाया जायेगा तो उन सभी को भी रिलीज कर दिया जायेगा।