अंबाला में पिछले कईं दिनों से हीट वेव का असर देखने को मिल रहा है !

अंबाला में पिछले कईं दिनों से हीट वेव का असर देखने को मिल रहा है ! अंबाला का तापमान 45° के पार चला गया ! भीषण गर्मी का असर लोगों पर साफ दिखाई दे रहा है ! लू के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुस्किल हो गया है !मजबूरी में जो लोग घर से बाहर निकल रहे है वो अपने आप को पूरी तरह से ढक कर निकल रहे ! भीषण गर्मी के कारण बाजार और सड़के सुनी नजर आ रही है ! मौसम विभाग की माने तो अभी और कुछ दिन लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली नही बल्कि अभी तापमान और बढ़ने वाला है ! स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब भी घर से बाहर निकलें तो अपने आप को पूरी तरह से ढक कर निकले और पानी की बोतल साथ रखें! तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें ताकि हीट वेव से बचा जा सके ! वहीं गर्मी को देखते हुए बहुत सी संस्थाओं द्वारा पानी की छबील लगाई जा रही है ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके ! लोगों ने भी उनकी इस पहल के लिए धन्यवाद किया है !

पिछले काफी दिनों से अंबाला ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में हीट वेव का सितम जारी है ! तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ! अंबाला का दिन का तापमान 45° के पार चला गया है ! भीषण गर्मी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुस्किल हो गया है! भीषण गर्मी के कारण सड़के और बाजार सुने दिखाई दे रहे है ! स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से एलर्ट है ! स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी लोगों से अपील की जा रही है कि बिना मतलब घर से बाहर न निकलें , बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले और घर से बाहर निकलते समय अपने आप को पूरी तरह से ढक कर बाहर निकलें और अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें और थोड़ी थोड़ी देर बाद तरल पदार्थों का सेवन करते रहें ताकि गर्मी से बचा जा सकें ! सुबह 10 बजे से ही गर्म हवाएं ( लू ) चलना शुरु हो जाती है और शाम को 6 बजे तक लू चलती है जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ! गर्मी से लोगों को बचाया जा सके इसके लिए बहुत सी संस्थाएं छबील भी लगा रही है ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके ! छबील लगाने वाले लोगों का कहना है कि गर्मी बहुत ज्यादा है और गर्मी से लोगों को बचाने के लिए आज ये छबील लगाई गई है और आगे भी लगाते रहेंगे ! फिलहाल लोगों को गर्मी से अभी कुछ दिन और राहत मिलने वाली नही है और अभी तापमान और बढ़ने की संभावना है !
गर्मी से परेशान लोग छबील पर रुककर ठंडे पानी का आनंद ले रहे है और इसके लिए छबील लगा रहे लोगों का धन्यवाद भी कर रहे है कि इतनी भीषण गर्मी में उन्होंने छबील लगाकर पुण्य का काम किया है ! ठंडे मीठे पानी को पीकर लोग गर्मी से थोड़ी राहत जरूर महसूस कर रहे है ! उन्होंने बताया कि गर्मी बहुत है और गर्मी से बचने के लिए अपने आपको पूरी तरह से ढक कर बाहर निकल रहे हैं 

Ankur kapoor,ambala