अंबाला में कुत्तों की बढ़ती दहशत...

अंबाला में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है । अंबाला छावनी में 4 साल की मासूम बच्ची को पिटबुल ने बड़े ही बुरे तरीके से नोच लिया । ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई । 4 साल की बच्ची जब गली से गुजर रही थी तभी पास खड़े पिटबुल ने उसे बुरी तरीके से नोच लिया ।बच्ची के शरीर पर कुत्ते ने 15 जगह काट लिया था। बच्ची के परिजनों ने पुलिस चौकी में पिटबुल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है । वही नगर परिषद के सेक्रेटरी ने भी कार्रवाई करने की बात कही है।


||Delhi||Nancy Kaushik||अंबाला में कुत्तों की दहशत बढ़ती ही जा रही है । ज्यादातर पालतू कुत्ते बच्चों पर ही हमलावर होते है । अंबाला छावनी में एक चार साल की मासूम बच्ची को पिटबुल ने बुरी तरह नोच डाला । पिट बुल ने इस तरीके से नोचा की बच्ची के शरीर पर लगभग 15 जगह पिटबुल के काटने के निशान है । ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई ।

आपको बता दे कि बच्ची शाम को अकेली गली से गुजर रही थी तभी पड़ोस को लड़की अपना पिटबुल बाहर घुमा रही थी और एक दम से पिटबुल ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसके बाद आसपास के और कुत्ते भी उसके पास आ गए । बच्ची के पीछे चल रहे व्यक्ति ने आनन फानन में किसी तरह बच्ची की जान बचाई और कुछ लोगों ने भी मदद की । बच्ची के पिता ने रोष जताते हुए कहा कि लोगों ने खतरनाक नस्ल के कुत्ते घर मे पाले हुए है । उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाली अंजू और उनके माता पिता के नाम कंप्लेंट करवाई है । उन्होंने कहा कि इन्होंने घर मे काफी कुत्ते पालते है जोकि ये इसका व्यापार करती है । बच्ची के पिता ने कहा कि वो कानूनी कारवाही चाहते है ।

 नगर परिषद की भी जिम्मेदारी बनती है कि उनके इलाके में कोई भी ऐसे कुत्ते न पाले जो लोगों के लिए खतरनाक हो । जब हमने इस मुद्दे पर नगर परिषद के सेक्रेटरी से बात कि तो उन्होंने कुछ खास न बोलते हुए सिर्फ इतना ही कहा कि जो खतरनाक कुत्ते घर मे पालते है उनके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।