अंबाला नारायणगढ़ रोड़ पर जटवाड़ गांव में बनी OASIS एथनॉल इंडस्ट्री में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया।
अंबाला नारायणगढ़ रोड़ पर जटवाड़ गांव में बनी OASIS एथनॉल इंडस्ट्री में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां बने एथनॉल के दो बड़े बड़े टैंकों में सुबह धमाके के साथ भयंकर आग लग गई। आग इस कदर भयंकर थी कि आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से भी देखी जा सकती थी। जिसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई और दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। बता दें कि सुबह लगभग 9 बजे से लगी हुई आग इस कदर भयंकर थी कि आग पर दोहपर 12 बजे तक भी दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां काबू नहीं पा सकी।
ये मंजर अंबाला नारायणगढ़ रोड़ पर जटवाड़ गांव में बनी OASIS एथनॉल इंडस्ट्री का है। जहां आज सुबह सुबह एथनॉल से भरे दो टैंकों में धमाके के साथ भयंकर आग लग गई। आग इस कदर भयंकर थी कि देखते ही देखते आग ने एथनॉल के दोनों टैंकों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने अंबाला शहर,अंबाला कैंट,नारायणगढ़,साहा सहित पंचकूला के बरवाला से भी दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। बता दें कि एथनॉल टैंकों में लगी आग की आसमान छूती लपटें फेक्ट्री से कई किलोमीटर दूर तक से देखी जा सकती थी। बहरहाल सुबह 9 बजे से लगी आग को दोपहर 12 बजे तक भी काबू नहीं पाया जा सका। जानकारी देते हुए फायर ऑफिसर ने बताया कि टैंकों में कितना एथनॉल है इसकी सटीक जानकारी फैक्ट्री मालिक ही दे सकते हैं। लेकिन फिलहाल दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने के प्रयासों में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि आग इतनी भयंकर है कि इसे काबू पाने में कई घण्टे भी लग सकते हैं।