अंबाला कैंट के शिया वाटिका में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया !
अंबाला कैंट के शिया वाटिका में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया !
अंबाला कैंट के शिया वाटिका में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया ! पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पहुंच कर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज और अंबाला से लोक सभा प्रत्यासी बंतो कटिरिया कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की ! इस मौके पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी इस सम्मेलन में मौजूद रहे ! पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने बंतो कटरिया को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया ! पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने बंतो कटारिया के लिए वोट की अपील की साथ ही विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा!
अंबाला कैंट में पूर्व गृह मंत्री अनिल की अध्यक्षता में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया ! इस सम्मेलन का मुख्य मकसद बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार के बारे में जानकारी देना था कि किस तरह से लोगों से मिलकर बीजेपी कैंडिडेट को जीतवाने का काम करना है ! कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की ! पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने मंच से पंडाल में बैठे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ! उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से श्री कृष्ण ने अर्जुन को युद्ध लड़ने के लिए विराट रूप दिखाया था उसी प्रकार से ये जो लोग बैठे है ये जो लोग बैठे हुए है ये बीजेपी का विराट रूप है ! उन्होंने कहा कि में समझता हूं कि किन मुद्दों के लिए हम चुनाव लड़ रहे है क्या हमारे टारगेट है क्या हम करना चाहते है क्या हमारी तासीर है राजनीति में और विरोधियों की क्या तासीर है !उन्होंने विरोधी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि किसी में भी ताकत नहीं है जो हमारा मुकाबला कर सके ! उन्होंने कहा कि 28 टुकड़ों ने हमारे साथ युद्ध करने की बात कही है ! उन्होंने कार्यकर्ता को कहा कि कल से पूरी तरह से मैदान में कूद जाना है ! उन्होंने कहा कि चुनाव लडना हमारे लिए कोई नई बात नही है ! उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग पतंगबाजी करते हैं हम चुनाव चुनाव खेलते है आ जाओ जिसने आना है !अकेले अकेले आना है अकेले अकेले आ जाओ इकट्ठे होकर आना है इकट्ठे होकर आ जाओ ! उन्होंने कहा कि हमारा कार्यकर्ता आज अंबाला छावनी के कोने कोने में है ! उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों के पास संगठन नाम की कोई चीज ही नहीं है जबकि हमारा राष्ट्रीय स्तर से लेकर पन्ना प्रमुख तक संगठन बना हुआ है ! उन्होंने कहा कि मेरी मां मुझे कहा करती थी पुत्र धम नहीं कम प्यारा है ! उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि किसी भी राजा ने क्या कहा ये कहीं लिखा हुआ नहीं है पर काम क्या किया ये लिखा हुआ है ! उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को परेरित करते हुए कहा कि आप सब ने अपने आप को अनिल विज या नरेंद्र मोदी समझकर काम करना है ! उन्होंने कहा कि आप ये न कहे कि हमने तो कैंडिडेट को देखा ही नहीं इस लिए आज बंतो कटारिया को आपसे मिलवाने के लिए उनके बिजी शेड्यूल से बुलाकर आपसे मिलवाया है अब इन्हें देख लो और जो भी सलाह मशवरा देना है दे दो ! उन्होंने कहा कि आज अंबाला का तापमान बहुत है 40° है लेकिन कहते है न कि लोहे को लोहा काटता है उन्होंने कहा कि हम अपने अंदर इतनी एनर्जी पैदा करेंगे की हमारी रवानगी को कोई रोक नहीं पाएगा ! उन्होंने कार्यक्रम को दस्तक का नाम दिया ! उन्होंने कहा कि हर घर पर दस्तक ओर हर दुकान पर दस्तक ! उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सुबह वार्डों में जाकर दस्तक दोगे और हम दुपहर को दुकानों में जाकर दस्तक देंगे !
मीडिया से बात करते हुए पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की हवा निकल चुकी है वो झूठ के साथ कैंपेन करना चाहते है हम छत के सहारे करना चाहते है हम लोगों को अपनी उपलब्धियां बताना चाहते है ! उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो देश से लेकर विदेश तक जो काम किए है हम वो बताना चाहते है ! उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास बताने के लिए कुछ है ही नही उनके पास तो सारे स्कैम हैं !