अंबाला कैंट की टांगरी नदी में किए गए अतिक्रमण को लेकर आसपास के कॉलोनी के लोगों ने टांगरी नदी में किया प्रदर्शन
अंबाला कैंट की टांगरी नदी में किए गए अतिक्रमण को लेकर आसपास के कॉलोनी के लोगों ने टांगरी नदी में किया प्रदर्शन
अंबाला कैंट की टांगरी नदी में किए गए अतिक्रमण को लेकर आसपास के कॉलोनी के लोगों ने टांगरी नदी में किया प्रदर्शन ! सैंकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने इस प्रदर्शन में भाग लिया ! स्थानीय लोगों ने परशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही प्रशासन से इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की ! जिस प्रकार से पिछले साल टांगरी नदी में आई बाढ़ के कारण नदी से लगती कॉलोनियों में 6 से 10 फीट तक पानी भर गया था और लोगों का करोड़ों का नुकसान हुआ था वो लोगों को अब तक याद है और लोगों को डर सता रहा है कि वो मंजर अबकी बार देखने को न मिले इस लिए लोग अभी से प्रशासन का इस और ध्यान आकर्षित करना चाहते है ! लोगों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर इस और ध्यान न दिया गया तो फिर ये प्रदर्शन जारी रहेगा और रोड को भी बंद किया जा सकता है !
एक बार फिर से बरसात का मौसम आने वाला है ! पिछले साल अंबाला टांगरी नदी में आई बाढ़ ने टांगरी नदी के साथ लगती कॉलोनियों में कहर बरपाया था ! कॉलोनियों में 6 फीट से 10 फीट तक बाढ़ का पानी भर गया है जिसके कारण लोगो के घरों में रखा सामान तो खराब हुआ ही था साथ ही लोगों के घरों में तरेडें भी पड़ गई थी ! कुछ कॉलोनियां ऐसी थी जिनमे एक महीने से भी ज्यादा दिन तक बाढ़ का पानी खड़ा रहा था ! अब जबकि बरसात का मौसम आने वाला है तो एक बार फिर से नदी के साथ लगते इलाके के लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है ! इतना ही नहीं अबकी बार टांगरी नदी के पुल के नीचे लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिसकी वजह से पानी का बहाव रुक जाएगा और पानी साथ लगते इलाकों में फैल जाएगा ! अतिक्रमण के विरोध में आज नदी के साथ लगते इलाकों के लोग टांगरी नदी में इकट्ठे हुए और सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ! इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने इस प्रदर्शन में भाग लिया ! वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भी अपील की है कि इस अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि एक व्यक्ति के कारण हजारों लोगों का नुकसान न हो ! वहीं उन्होंने नहरी व सिंचाई विभाग से भी इसको लेकर बात की तो वहां से बस आश्वासन दिया गया लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं गया ! लोगों ने चेतावनी भी दी की अगर इस अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो फिर मजबूरन उन्हें रोड भी जाम करना पड़ सकता है !