सिकंदरपुर बढ़ा गांव में बाबा खाटू श्याम मेले का आयोजन

मेले में आयोजित कुश्ती के दंगल में हिंद केसरी पहलवानों ने लिया भाग, इस अवसर पर एसडीएम रवींद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे,प्रशाद के रूप में भंडारे का भी प्रबंध किया गया

सिकंदरपुर बढ़ा गांव में बाबा खाटू श्याम मेले का आयोजन
||Haryana|| Rajnipal|| गुड़गांव के मानेसर इलाके में सिकंदरपुर बढ़ा गाँव के सरकारी स्कूल में हर साल की तरह इस साल भी बाबा खाटू श्याम जी का भव्य मेले का आयोजन किया गया | इस मेले का लुत्फ़ उठाने के लिए दूर दूर से लोग आते है | मेले में आए लोगों के लिए प्रशाद के रूप में भंडारे का भी प्रबंध किया गया | इस मेले में हर साल की तरह इस साल भी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन  किया जाता है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने भाग लिया | कुश्ती में जीतने वाले पहलवान के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए की राशि ईनाम के रूप में रखी गई | यह आयोजन ग्रामीणों एवं मंदिर कमेटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम रवींद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। 

वही सिकंदरपुर गाँव के सरपंच और सरपंच एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष सुंदरलाल ने बताया है कि सिकंदरपुर बड़ा गांव में बाबा श्याम का मेला काफी वर्षों से लगता आ रहे हैं जिसमें खेल प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं और देश भर के खिलाड़ी बढ़-चढ़कर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं ।इस खेल प्रतियोगिता में कुश्ती का पहला इनाम 1 लाख 30 हजार दिया गया यह कुश्ती मौसम खत्री और अजय लखुवास पहलवानों के बीच हुई जिसमें अजय लखुवास ने कुश्ती जीती इसके साथ ही दूसरी कुश्ती ₹100000 की हुई, जिसमें नासिर पहलवान ने यह कुश्ती जीती। इसी तेरे कबड्डी टीम में भी अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने भाग लिया जिसमें दीपक निवास हुड्डा अपनी टीम दीपक चमारिया के साथ पहुँचे और दीपक निवास हुड्डा की टीम ने पहला इनाम 51 हजार रुपये जीता।  
बाबा खाटू श्याम जी के इस दो दिवसीय मेले में  हजारों की संख्या में लोग पहुँचे। मंदिर कमिटी सदस्यों की माने तो मेले में पहुंचे करीब 20 हजार लोगों के लिए ग्रामीणों व मंदिर कमेटी की ओर से देशी घी का भंडारा किया गया। उनका मानना है की बाबा के मेले में आने वाला कोई भी श्रद्धालु बिना प्रशाद के नहीं जाना चाहिए | खेल प्रतियोगिता में गुड़गांव के साथ साथ दूर दूर के जिलों से खिलाड़ी भाग लेने के लिए आते है । आगे भी मंदिर कमिटी और ग्रामीण इस मेले का आयोजन करते रहेंगे |