चीन ने बोधगया मे दलाई लामा की जासूसी के लिए महीला को भेजा गया, दलाई लामा व पुलिस कि जानकारी से महिला का स्केच जारी किया| 

बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का बिहार के बोधगया मे तीन दिवसीय को टीचिंग कार्यक्रम आरंभ हो रहा है, जिसमे 50 हजार से अधिक लोग कार्यक्रम मे पहुंचे है|

चीन ने बोधगया मे दलाई लामा की जासूसी के लिए महीला को भेजा गया, दलाई लामा व पुलिस कि जानकारी से महिला का स्केच जारी किया| 

|| Bihar|| Shagun Dhillo||चीन ने बोधगया मे दलाई लामा की जासूसी के लिए महीला को भेजा गया, दलाई लामा व पुलिस कि जानकारी से महिला का स्केच जारी किया| 

बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का बिहार के बोधगया मे तीन दिवसीय को टीचिंग कार्यक्रम आरंभ हो रहा है, जिसमे 50 हजार से अधिक लोग कार्यक्रम मे पहुंचे है| दलाई लामा ने बताया की किसी महिला ने उनको धमकी दी थी| इस कार्यक्रम को लेकर दलाई लामा की सुरक्षा को बढ़या गया,व साथ ही महाबोधि मंदिर की भी सुरक्षा बड़ा दी गई|बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा अभी एक महीने तक बोधगया मे प्रवास पर है| पुलिस की जाँच पड़ताल से पता चला की जिस महिला ने बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा को धमकी दी थी वह चीनी महिला थी| बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा को धमकी देने वाली महिला का पुलिस ने स्केच बनवाया| 

पुलिस की जानकारी से दलाईलामा को धमकी देने वाली महिला चीनी महिला है,महिला का नाम Song Xiaolan है, महिला का पासपोर्ट नंबर से वीजा से भी पुलिस ने जानकारी प्रापत की| पुलिस ने जिस महिला का स्केच बनवाया था उस महिला को जासूस माना जा रहा है| दलाईलामा की सुरक्षा को अधिक कर दिया गया| दलाईलामा के टीचिंग कार्यक्रम मे बिना रेजिस्ट्रेशन के किसी भी व्यक्ति को अंदर आने जाने नहीं दिया जा रहा था| दलाईलामा को नुकसान पहुँचने वाले बौद्धगया मे भी आ सकते थे| दलाईलामा की सुरक्षा के लिए बौद्धगया मे जहा टिचिंग कार्यक्रम था,वहा हर जगह कैमरे लगवा दिये गये|