सपना का राजनीती में तहलका | चारों दिशाओं से चले बयानों के तीर |

जेजेपी के दिग्विजय चौटाला द्वारा हाल ही में भाजपा में शामिल हुई सपना चौधरी को लेकर की गई टिप्पणी का हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि दिग्विजय चौटाला द्वारा की गई इस प्रकार की टिप्पणी उनकी ओच्छी मानसिकता का दर्शाती है।

सपना का राजनीती में तहलका | चारों दिशाओं से चले बयानों के तीर |

 

झज्जर (संजीत खन्ना ) ||  अपने डांस और ठुमकों से सनसनी मचाने वाली सपना चौधरी अब अपने बयानों की वजह से राजनीति के गलियारों में  छाई  है | काफी अटकलों के बाद सपना बीजेपी में शामिल हो गई | बीजेपी में शामिल होते ही बयानों की बौछार शुरू हो गई | हाल ही में सपना ने अरविन्द केजरीवाल को लेकर विवादित बयान दिया था | जिसको लेकर राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आ गई है | 

इसी कड़ी में जेजेपी के दिग्विजय चौटाला द्वारा हाल ही में भाजपा में शामिल हुई सपना चौधरी को लेकर की गई टिप्पणी का हरियाणा के कृषि मंत्री  ओपी धनखड़ ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि दिग्विजय चौटाला द्वारा की गई इस प्रकार की टिप्पणी उनकी ओच्छी मानसिकता का दर्शाती है। जबकि हम सभी को चाहिए कि हम कलाकार का कला के नाते सम्मान करे। धनखड़ बुधवार को झज्जर के संवाद भवन में बादली हलके के भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक ले रहे थे। 

धनखड़ ने दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग वहां से आते जहां वह लोगों को कूटते भी थे और लूटते भी थे। दिग्विजय चौटाला के निजि क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण की वकालत करने के सवाल पर बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि भाजपा प्रदेश मेें काम कर रही है और लोग भाजपा के कार्यों से खुश भी है। पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान पर बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि जनता के बीच यह एक तरह से महापर्व है और इस महापर्व को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह है।