पानीपत में साइंस के छात्रों के लिए लैब को लेकर जमकर की नारेबाजी 

प्रिंसिपल के कंधों पर छात्रों को सही मार्गदर्शन करने के साथ साथ उन्हें सारी व्यवस्थायें मुहैया करवाने की जिम्मेदारी होती है आज उसी प्रिंसिपल पर छात्रों के साथ बदतमीज़ी करने के आरोप है...इतना ही नहीं छात्रों ने प्रिंसिपल पर एक अच्छे अनुभवी शिक्षक को भी स्कूल से बाहर निकाल कर एक फ्रेशर टीचर को रखने के आरोप लगाए

पानीपत में साइंस के छात्रों के लिए लैब को लेकर जमकर की नारेबाजी 

आज पानीपत लघु सचिवालय में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ साइंस के छात्रों के लिए लैब को लेकर जमकर नारेबाजी की...साथ ही छात्रों ने प्रिंसिपल पर गाली गलौच देने के आरोप लगाए...वहीं छात्रों ने लैब की मांग करने पर 15 साल से स्कूल में पढ़ा रहे विजेंदर नारा नाम के अध्यापक को ही स्कूल से निकालने का भी विरोध किया...छात्रों ने बताया कि उन्होंने बीते दिन स्कूल में लैब की व्यवस्था को लेकर डीसी सुमेधा कटारिया को अवगत करवाया था जिसके बाद प्रशासन की तरफ से कार्रवाई अमल में लाई गई तो स्कूल प्रिंसिपल ने अध्यापक विजेंदर नारा को स्कूल से निकालकर एक फ्रेशर टीचर को रख लिया है।जिस स्कूल के प्रिंसिपल के कंधों पर छात्रों को सही मार्गदर्शन करने के साथ साथ उन्हें सारी व्यवस्थायें मुहैया करवाने की जिम्मेदारी होती है आज उसी प्रिंसिपल पर छात्रों के साथ बदतमीज़ी करने के आरोप है...इतना ही नहीं छात्रों ने प्रिंसिपल पर एक अच्छे अनुभवी शिक्षक को भी स्कूल से बाहर निकाल कर एक फ्रेशर टीचर को रखने के आरोप लगाए..गुस्साए छात्रों ने आज पानीपत लघु सचिवालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की...और स्कूल में जल्द आए जल्द लैब की व्यवस्था करवाने और शिक्षक विजेंदर नारा को वापस स्कूल में लाने की मांग की है...छात्रों ने बताया कि वे बिना लैब के आर्ट के छात्रों के बराबर ही है ।वही जब इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल से बातचीत की तो उन्होंने सभी आरोपों को खारिज कर दिया.. और शिक्षक विजेंदर पर राजनीति कर  बच्चे को इस्तेमाल कर करने के आरोप लगाए...प्रिंसिपल बे बताया कि ये वो छात्र है जो शिक्षक विजेंदर के पास स्कूल के बाद कोचिंग लेते हैं...उन्होंने बताया कि विजेंदर पिछले कई सालों से कोचिंग सेंटर चला रहे है