दिल्ली से कटरा एक्सप्रेस हाइवे से धार्मिक शहर और उद्योगिक हब बटाला को भी जोड़ा जाए...

एक्सप्रेस हाइवे से धार्मिक शहर और उद्योगिक हब बटाला को भी जोड़ा जाए | प्रेस वार्ता के जरिये राजनीतिक , समाज सेवी संस्थओं और आम जनता ने उठाई आवाज |

दिल्ली से कटरा एक्सप्रेस हाइवे से धार्मिक शहर और उद्योगिक हब बटाला को भी जोड़ा जाए...

गुरदासपुर (सुखबीर सिंह) || केंद्र सरकार की तरफ से 30 हजार करोड़ की लागत से दिल्ली से कटरा तक एक्सप्रेस हाइवे को बनाने की मंजूरी दी गई है जिसको लेकर राजनीतिक नेताओ और आम जनता की तरफ से आवाज उठाई गई के इस एक्सप्रेस हाइवे धार्मिक स्थान के लिए बनाया जा रहा है और इसके रास्ते मे आते धार्मिक तौर पर ऐतेहासिक शहरो को भी इस एक्सप्रेस हाइवे के साथ जोड़ा जाए और जिसके चलते आम जनता की इस मांग पर केंद्र सरकार ने गौर करते हुए इस हाइवे को धार्मिक स्थानों का महत्व रखते पांच शहरो अमृतसर , सुल्तानपुर लोधी , तरनतारन , गोइंदवाल साहिब और करतारपुर कॉरिडोर डेरा बाबा नानक से जोड़ दिया गया लेकिन अब बटाला के समाज सेवी , उद्योगपति ,आम जनता और राजीनीतिक नेताओ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी आवाज में मांग उठाई है के जैसे दूसरे धार्मिक शहरो को इस एक्सप्रेस हाइवे के साथ जोड़ा जा रहा | उसी तरह बटाला को भी इसके साथ जोड़ा जाए क्योंकि बटाला ऐतिहासिक तोर पर भी महत्व रखता है और साथ ही बटाला उद्योगिक हब भी है बटाला में काफी बड़ी तदात में इंडस्ट्री है और धार्मिक तौर पर श्री गुरु नानक देव जी का ससुराल घर है और उनके विवाह की यादगार गुरद्वारा श्री कन्ध साहिब भी बटाला में ही मज़ूद है और इसके साथ ही ऐतेहासिक सिद्ध शक्ति पीठ मंदिर काली द्वारा और ऐतहासिक मंदिर श्री अचलेश्वर धाम भी मज़ूद है जो के भगवान शिव के बड़े सपुत्र कार्तिक स्वामी का पूरी दुनिया मे एक ही मंदिर है जो बटाला में है और साथ ही श्री गुरु नानक देव जी ने यहां सिद्ध के साथ सिद्ध गोष्टि की वह ऐतेहासिक गुरद्वारा अचल साहिब भी बटाला में ही मज़ूद है वही प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया के एक्सप्रेस हाइवे को बटाला को फोर लाइन के जरिये जोड़ा जाए क्योंकि अगर बटाला को इस हाइवे के साथ नही जोड़ा गया तो बटाला एक बार फिर से पछड़ जाएगा वही उनका कहना था के किसानों के लिए नई कृषि नीति के तहत जो नया कानून बनाया गया उसके तहत भी अगर बटाला को एक्सप्रेस हाइवे से जोड़ा जाएगा तो इस इलाके के किसानों को भी काफी फायदा रहेगा और साथ ही उद्योगिक तौर पर भी बटाला निवासीओ को फायदा मिलेगा और साथ ही दूसरी सहुलतो का भी लाभ मिलेगा उनका कहना था के हमारी केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से अपील है के बटाला वासीओ की इस मांग पर गौर किया जाए और इस मांग को मानते हुए बटाला को भी एक्सप्रेस हाइवे से जोड़ा जाए |