प्रदेश की पहली महिला ड्राइवर पंकज ने पिछले काफी समय से छात्राओं को परेशान कर रहे युवक को ऐसा सिखाया सबक

पंकज सिरसा से कॉलेज की छात्राओं को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जा रही थी। सुबह झोरड़नाली गांव से सिरसा के लिए आ रही थी तो सामने से आ रहे एक युवक को मोटरसाइकिल पर हाथ छोड़कर स्टंट करते हुए देखा।

प्रदेश की पहली महिला ड्राइवर पंकज ने पिछले काफी समय से छात्राओं को परेशान कर रहे युवक को ऐसा सिखाया सबक

प्रदेश की पहली महिला ड्राइवर पंकज ने पिछले काफी समय से छात्राओं को परेशान कर रहे युवक को ऐसा सबक सिखाया कि उसे माफी मांग कर पीछा छुड़ाना पड़ा। पंकज की इस बहादुरी को हर कोई सैल्यूट कर रहा है। उधर, इस घटनाक्रम की वीडिया वायरल होते ही पुलिस उक्त युवक को ढूंढ़ने में लग गई है। शनिवार को पंकज सिरसा से कॉलेज की छात्राओं को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जा रही थी। सुबह झोरड़नाली गांव से सिरसा के लिए आ रही थी तो सामने से आ रहे एक युवक को मोटरसाइकिल पर हाथ छोड़कर स्टंट करते हुए देखा। उस समय पंकज ने उक्त युवक की हरकत को अनदेखा कर दिया और बस में छात्राओं को लेकर सिरसा पहुंची गई। कालेज की छुट्टी होने के बाद लगभग चार बजे पंकज बस लेकर वापस जा रही थी तो वह लड़का सड़क किनारे फिर दिखाई दिया। छात्राओं ने चालक पंकज को उक्त लड़के की हरकतों के बारे में जानकारी दी। पंकज ने कानों में फोन लगाए उक्त युवक को  पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग निकला । पंकज ने  उसका पीछा किया और आखिर में दबोच लिया। उक्त मनचले की पंकज ने छात्राओं के समक्ष पहले पिटाई की और फिर सरेआम माफी मंगवा कर आगे से ऐसी हरकतें न करने की बात कहते हुए छोड़ दिया। डीएसपी राजेश कुमार चेची ने बताया की एक मामला उनके संज्ञान में आया है कि एक  युवक पिछले डेढ़-दो महीने से महिला कॉलेज के  बस के पीछे लग कर लड़कियों को गलत इशारे कर रहा था।  उन्होंने बताया कि महिला ड्राइवर ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर आरोपी लड़के के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने महिला ड्राइवर पंकज के कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि हर महिला अगर पंकज जैसी बन जाए तो असामाजिक तत्व कहीं भी नहीं ठहर पाएंगे।