सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की मदद से पकड़ा गया मोबाइल चोर

शेक भारद्वाज ने देखा की काउंटर में एक मोबाइल काम है तो तुरंत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया तो पता लगा जो अभी-अभी लड़का मोबाइल देखने के बहाने दुकान में आया था वह एक मोबाइल चोरी करके ले गया है

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो  की मदद से पकड़ा गया मोबाइल चोर
  कैथल के भगत सिंह चौक स्थित  मोबाइल मार्केट में वासु टेलीकॉम नामक मोबाइल शॉप पर  5  दिन पहले एक लड़का  गले में  कपड़ा डालकर  मोबाइल देखने के लिए आया  और उसने कई मोबाइल देखें  जैसे  दुकानदार नए-नए मोबाइल उसको दिखा रहा था  उसने मौका देख कर  एक एंड्रॉयड फोन  जिसकी कीमत लगभग ₹6000 होगी  अपने  कपड़े में दुकानदार की नजर बचाकर छुपा लिया  और बिना कोई फोन खरीदे  दुकान से चला गया 
तभी  कुछ देर के बाद  दुकान के मालिक  विशेक भारद्वाज ने देखा की काउंटर में एक मोबाइल काम  है तो तुरंत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया तो पता लगा जो अभी-अभी लड़का मोबाइल देखने के बहाने दुकान में आया था वह एक मोबाइल चोरी करके ले गया है दुकानदार ने इसकी रिपोर्ट कैथल की सिटी थाना में करवाई और उसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी।
कुलदीप नामक चोर छात्रावास रोड पर घूम रहा था तो किसी ने वायरल वीडियो की वजह से इसको पहचान लिया और उसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस चोर को पकड़ा और थाने ले गई उनसे पूछताछ कर रही है
सोशल मीडिया की वजह से यह चोर पकड़ा गया सोशल मीडिया आपके हाथ में है चाहे आप इसका अच्छा उपयोग करें चाहे इसका दुरुपयोग करें अच्छा उपयोग करने से समाज में समरसता आती है और ऐसी घटनाओं पर रोकथाम लगती है