15 अगस्त के मद्देनजर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान, कोने कोने में जमकर हुई तलाशी, असामाजिक तत्वों पर हैं खास नजर...

यमुनानगर पुलिस, सीआईए स्टाफ, महिला पुलिस की टीम ने जगह-जगह पर  चेकिंग की।  वही यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर सभी टीमों के साथ जीआरपी , आरपीएफ की टीम ने भी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया । संदिग्ध देख रहे यात्रियों की चेकिंग की गई .

15 अगस्त के मद्देनजर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान, कोने कोने में जमकर हुई तलाशी, असामाजिक तत्वों पर हैं खास नजर...

चप्पे चप्पे को खंगाल 15 अगस्त के मध्यनजर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान।आई बी, गुप्तचर विभाग ,सीआईए जीआरपी, आरपीएफ ,थाना शहर पुलिस  ने चलाया जॉइंट अभियान।चेकिंग अभियान में एक होटल में एक व्यापारी के पास मिले 12 किलो के चांदी के आभूषण।चांदी के व्यापारी से पूछताछ देखे गए सभी बिल।बस स्टैंड ,सभी होटल्स ,मुख्य चोंको रेलवे स्टेशन ,स्लम एरिया पर की कई चेकिंग।संदिग्ध दिखने वालो की सामान चेक किया गया।होटल्स में ठहरने वालो के दस्तावेज किये चेक।पुलिस कहना है कि ये विशेष चेकिंग जॉइंट अभियान अभियान है जो आगे भी जारी रहेगा।यमुनानगर के बस स्टैंड होटल धर्मशाला रेलवे स्टेशन स्लम एरिया कई जगह पर जॉइंट टीम के साथ सर्च  अभियान चलाया गया। इस टीम में जहां शहर भर में आईबी अधिकारी ,  थाना शहर यमुनानगर पुलिस  ,  सीआईए स्टाफ  , महिला पुलिस की टीमों ने जगह-जगह पर  चेकिंग की।  वही यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर इन सभी टीमों के साथ जीआरपी , आरपीएफ की टीम ने भी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया ।यहां पर संदिग्ध देख रहे यात्रियों की चेकिंग की गई वहीं स्लम एरिया में चेकिंग के दौरान सभी के आधार कार्ड देखे गए वहीं एक होटल में चेकिंग के बाद पुलिस को एक व्यापारी से 12 किलो के करीब चांदी के आभूषण मिले इतने आभूषण देखकर सभी जांच  की और वो व्यापारी कहा से आभूषण लाया वहाँ पर फोन से सम्पर्क किया।  चेकिंग अभियान के बारे में जानकारी देते हुए एडीशनल एसएचओ  इंस्पेक्टर प्रमोद वालिया ने बताया कि यह जॉइंट चेकिंग स्टार्ट की है ।उसमें आईबी जीआरपीएफ लोकल पुलिस सीआईडी और क्राइम ब्रांच की टीमों ने मिलकर चेकिंग अभियान चलाया है ।15 अगस्त को लेकर और जो जो सन्दिग्ध इलाके हैं वहां पर हमने चेकिंग किया है ।और चेकिंग अभी जारी रहेगी ।अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। चेकिंग के दौरान और गहनता से जांच की जा रही है ।आज हमने यमुनानगर बस स्टैंड जिले में जो होटल्स हैं उसके बाद यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गई है ।वही धारा 370 के हटने के बाद और 15 अगस्त को लेकर शहर में पुलिस बल लगाया गया है और सभी टीमें एक्टिव हैं और हर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रखी गई है ।जहां पर भी पुलिस को शक होगा वहां पर चेकिंग की जाएगी।