इंद्री नगर पालिका ने मास्क ने पहनने वालों के खिलाफ चलाया अभियान...

नगर पालिका ने मास्क ने पहनने वालों के खिलाफ चलाया अभियान 9 लोगों के किए चालान

इंद्री नगर पालिका ने मास्क ने पहनने वालों के खिलाफ चलाया अभियान...

इंद्री (मैनपाल) || इंद्री में लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन ने शहर के विभिन्न चौकों पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान 9 लोगों के चालान किए गए व मौके पर ही उनसे जुर्माना वसूला गया। नगरपालिका सचिव रविंद्र कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार मास्क ने पहनने वाले से 500 जुर्माना वसूला जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की के लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।वीओ लेखाकार प्रवीण शर्मा ने कहा की बिना मास्क लगाए जो वयक्ति शहर में घूम रहे हे उनके आज चालान काटे गए हे |प्रशाशन की तरफ पूरी शक्ति से निपटा जा रहा हे .नियमो की पालना न करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जा रही हे उन्होंने ने लोगो से अपील की हे की  सावधानी बरतें, मास्क अवश्य पहन कर रखें, हाथों को सैनिटाइजर से धोएं। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। इस महामारी को कंट्रोल करने में प्रशासन व सरकार का पूरा सहयोग करें। तभी हम इस जंग को जीत सकते हैं । इस महामारी पर कंट्रोल पाने के लिए ही सरकार द्वारा देश को लॉकडाउन किया गया था, लेकिन लोगों की जरूरतों को देखते हुए लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई है, बिल्कुल नहीं हटाया गया है। इसलिए अपने घरों में रहे अ कारण घरों से बाहर ना निकले।