गुरुग्राम में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क...

साइबर सिटी में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए जिला प्रशाशन एवम स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसनी शुरू कर दी है। जिले में संक्रमित मरीजो को कोई परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी एवम प्राइवेट हॉस्पिटलों में 25 प्रतिशत बेड अभी से सुरक्षित कर दिए है। इसके अलावा 300 वेंटिलेटर भी रिजर्व कर दिए गए है। वही जिले में पड़ने वाली यूनिवर्सटी एवम कालेज को भी कोरोना संक्रमितों के लिए तैयार किया जा रहा है,जिससे किसी भी अपत सितिथि से निपटा जा सके।

गुरुग्राम में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || गुरुग्राम में 15 जून तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3362 तक जा पहुचा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। अनलॉक 1 के 15 दिनों में जिस तरह से गुरुग्राम में कोरोना के मरीज बढे है। उसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। गुरुग्राम के सीएमओ की माने तो अभी जिस हिसाब से संक्रमितों का आंकड़ा है उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार है। जिले में 4000 बेड व 300 वेंटिलेटर का इन्तजाम किया गया है। अभी जो मरीज आ रहे है वह एसिम्प्टोमेटिक है। ऐसे मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया जा सकता है। लेकिन अगर अकड़ा बड़ा और मरीजो को परेशानी होने लगी तो उसके लिए पर्याप्त सुविधाए मुहैया करवाने के लिए तैयार है। गुरुग्राम में इस समय 37 हॉस्पिटल में बेड एवम वेंटिलेटर कोरोना की जंग लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा रोहतक पीजीआई व नलहड़ मेडिकल कालेज से भी बात की जा रही है । जरूरत पड़ने पर उनके वेंटिलेटर एवम बेड भी इस्तेमाल किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिले में पड़ने वाली यूनिवर्सटी ओर कालेज की बिल्डिंगों को भी कोरोना के लिए तैयार किया जा है है,जिससे किसी भी रोगी को परेशानी न उठानी पड़े। वही सीएमओ की माने तो जुलाई ओर अगस्त में जो आशंका जताई जा रही है। वह निराधार है। एक दम से कोरोना के मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी नही होगी, फिरभी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।जिस तरह से जून के 15 दिनों में कोरोना के आंकड़े बड़े है वह वास्तव में डराने वाले है। जुलाई और अगस्त में कोरोना का क्या रूप रहता है। यह तो आनेवाला समय ही बताएगा। फिलहाल तो साइबर सिटी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर कमर कस चुका है। आनेवाले दिन स्वास्थ्य विभाग के लिए कितने मुश्किल भरे होंगे और साइबर सिटी के लोगो को कितनी राहत मिलेगी यह देखना होगा।