गुरुग्राम-:जुए की लत ने बनाया पैरा कमांडो को डकैत एक के बाद एक बैंकों में चोरी और डकैती की 18 वारदातो को दे चुका ह अंजाम ...

एसीपी क्राइम की माने तो 2008 में जुए की देनदारी के चलते पहले आर्मी ने इसे भगौड़ा घोषित किया तो इसके बाद इसने गाव में फिर से जुआ खेलना शुरू कर दिया.....और इसी लत की वजह से इसके ऊपर कर्जा हुआ और फिर इसने अपने ही गाव के बैंक में लाखो की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला......पुलिस की माने तो अनिल फौजी नाम का शख्स जेल की हवा भी खा चुका है लेकिन जेल से बाहर आने के बाद फिर से बैंकों में चोरी और डकैती की वारदातो को अंजाम देने लगा.......

गुरुग्राम-:जुए की लत ने बनाया पैरा कमांडो को डकैत एक के बाद एक बैंकों में चोरी और डकैती की 18 वारदातो को दे चुका ह अंजाम ...

गुरुग्राम : पुलिस की क्राइम यूनिट ने डेढ़ दर्जन बैंक डकैती की वारदातो को अंजाम दे पुलिस के लिए सरदर्द बने चुके शख्स को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने में सफकता हासिल की है....दरअसल गाव शावड चरखीदादरी का रहने वाला अनिल नाम का यह शख्स अभी तक एक के बाद एक 20 से ज्यादा बैंकों में चोरी और डकैती की वारदातो को अंजाम दे चुका है......पुलिस की माने तो अनिल सिपाही के तौर पर आर्मी में भर्ती हुआ और फिर पैरा कमांडो की ट्रेनिंग भी ली लेकिन फोर्स में ही उसे जुए की लत लग गयी और इसी लत के चलते 38 साल का यह शख्स बना गया बैंकों में चोरी और डकैती का सरगना.......बहरहाल पुलिस ने इसे रिमांड पर ले तफ़्तीश शुरू कर दी है......वही इस मामले में पुलिस के एसीपी क्राइम की माने तो गुरुग्राम के बादशाहपुर,पटौदी और वजीरपुर इलाकों में भी अनिल फौजी के गिरोह ने लाखों की चोरी की वारदातो को अंजाम दिया था जिसमे पुलिस ने इसके 3 साथियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अनिल फौजी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी......पुलिस की माने तो बीती 28 फरवरी मुखबिर की सूचना पर अनिल फौजी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था और रिमांड पर लिया गया था और पुलिस रिमांड में अनिल फौजी ने कई वारदातो में जहाँ कुबूल किया तो वही बीती 22 फरवरी को तमिलनाडु के बैंक से 2 किलो सोना और लाखो की डकैती की वारदात को भी कुबूल किया.......एसीपी क्राइम की माने तो 2008 में जुए की देनदारी के चलते पहले आर्मी ने इसे भगौड़ा घोषित किया तो इसके बाद इसने गाव में फिर से जुआ खेलना शुरू कर दिया.....और इसी लत की वजह से इसके ऊपर कर्जा हुआ और फिर इसने अपने ही गाव के बैंक में लाखो की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला......पुलिस की माने तो अनिल फौजी नाम का शख्स जेल की हवा भी खा चुका है लेकिन जेल से बाहर आने के बाद फिर से बैंकों में चोरी और डकैती की वारदातो को अंजाम देने लगा.......वैसे तो जुए की लत ने युगों से महाभारत से लेकर कई परिवारों की बर्बादियों की कहानियां ब्या की है...लेकिन यह पहली बार ह जब आर्मी में तैनात जवान और पैरा कमांडो स्तर के जवान को जुए की लत ने सलाखों के पीछे खड़ा कर दिया हो...बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।