साइबर सिटी में कोरोना संक्रमित मरीजों का पहुंचा 1410...

अनलॉक 1 के चौथे दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित मामले सामने आने से हड़कंप मच गया | गुरुग्राम में आज भी 215 संक्रमित मामले सामने आए जिसमे 7 मामले सिटी के पॉश इलाके निर्वाण कंट्री के ही सामने आए है | आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण ने धीरे धीरे पूरे इलाको में अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है |

साइबर सिटी में कोरोना संक्रमित मरीजों का पहुंचा 1410...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || अनलॉक 1 के चौथे दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित मामले सामने आने से हड़कंप मच गया | गुरुग्राम में आज भी 215 संक्रमित मामले सामने आए जिसमे 7 मामले सिटी के पॉश इलाके निर्वाण कंट्री के ही सामने आए है | आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण ने धीरे धीरे पूरे इलाको में अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है | बीते चार दिनों में 636 नए संक्रमित मामले से एक बात तो साफ हो गयी है कि कोरोना महामारी ने अब धीरे धीरे गुरुग्राम की सभी कालोनियों इलाको गावो में पैर पसारने शुरू कर दिए है | और यही दिनों दिन बढ़ता आंकड़ा काफी डरावना एहसास जरूर करवाने लगा है | 

आपको बता दें कि साइबर सिटी में टोटल संक्रमित मरीजो का आंकड़ा बढ़ कर 1410 तक जा पहुंचा है..जिसमे 288 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया तो वही 4 लोगो की मौत भी हो चुकी है | जबकि 1118 एक्टिव केस स्पेशल कोविड अस्पतालों में संक्रमण से जूझ रहे है जिसमे 2 मरीजो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है | यानी साइबर सिटी में आने वाला वक़्त काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि बीते 10 दिन में जिस तरह से मामले डबल से ट्रिपल हुए है यानी कोरोना महामारी ने स्पीड पकड़ी है | उससे तो आदाज़ यही लगाया जा सकता है जल्द ही यह महामारी शहर भर को अपनी चपेट में लेती चली जायेगी।