मथुरा के ध्रुवनारायण मंदिर पर असहाय एवं गरीब बच्चों को के साथ भागवत आचार्य ठाकुर देवकीनंदन ने मनाई दीपावली बच्चे भी उपहार पाकर खुश नजर आए

जबकि राममंदिर के बारे में भी बताया की ईश्वर की कृपा रही तो अगली दीपावली अयोध्या में ही हो क्यो कि सब कुछ अच्छा चल रहा है इसलिए उम्मीद है कि मंदिर शायद 6 दिसंबर को शायद शुरू हो जाए जबकि देश के हालात पर कहा कि सब अच्छा चल रहा है जबकि पाकिस्तान में शहीदों पर कहा कि पाकिस्तान को इस दीपावली के पटाखों से ही समझ जाना चाहिए।

मथुरा के ध्रुवनारायण मंदिर पर असहाय एवं गरीब बच्चों को के साथ भागवत आचार्य ठाकुर देवकीनंदन ने मनाई दीपावली बच्चे भी उपहार पाकर खुश नजर आए
दीपावली पर मथुरा के ध्रुवनारायण मंदिर पर असहाय एवं गरीब बच्चों को के साथ भागवत आचार्य ठाकुर देवकीनंदन ने मनाई दीपावली बच्चे भी उपहार पाकर खुश नजर आए जबकि इन बच्चो को दूर दूर तक दीपावली का क्या मतलब है ये ठीक से नहीं पता क्योंकि इनकी पहुंच से सब कुछ दूर है ये खुशी देने के लिए ठाकुर देवकी नंदन  आज इन बच्चो को थोड़ी सी खुशी जरूर दी है ।
दरअसल दीपावली के दिन ऐसे बच्चो को  खुशी देने के लिए ठाकुर देवकी नंदन ने गरीब बच्चो के साथ अपनी दीपावली मनाई और गरीब बच्चो के साथ भोजन भी किया जबकि बच्चो को कपड़े पटाखे और दीपक भी वितरित किए क्यो की संस्था का प्रयास गरीब बच्चो के चेहरे पर भी खुशी देखना है उसी को लेकर इस कार्यक्रम को ऐसे स्थान पर किया गया जो अपने आप में भी बालक की भूमिका रखता है यानी मथुरा में बने प्राचीन मंदिर में दीपावली की खुशियां जैसा माहौल नजर आया क्यो की जी बच्चे इसमें शामिल हुए वो बच्चे हैं
 जिनकी ठीक से कपड़े भी नसीब नहीं हो पाते है जबकि ये बच्चे इतने तेज है जैसे कि किसी कान्वेंट स्कूल के बच्चे हो वहीं इस पर बोलते हुए भागवत प्रवक्ता ठाकुर देवकी नंदन ने बताया कि यह दीवाली गरीब बच्चो की दुआओ की दीवाली है गरीबों के घर में भी दिए जले ऐसी कामना करते हुए बच्चो को हौसला प्रदान किया और किस तरह ऐसे बच्चो के लिए लोगो के प्रोत्साह न से हम आगे आए और इनके चेहरे पर खुशी लाने के लिए एक प्रयास किया गया है
 जबकि राममंदिर के बारे में भी बताया की ईश्वर की कृपा रही तो अगली दीपावली अयोध्या में ही हो क्यो कि सब कुछ अच्छा चल रहा है इसलिए उम्मीद है कि मंदिर शायद 6 दिसंबर को शायद शुरू हो जाए जबकि देश के हालात पर कहा कि सब अच्छा चल रहा है जबकि पाकिस्तान में शहीदों पर कहा कि पाकिस्तान को इस दीपावली के पटाखों से ही समझ जाना चाहिए।